World

Iran Bans Women From Appearing In Advertisements After Fury Over Magnum Commercial | आइसक्रीम खाती महिला मॉडल पर इस देश में मचा बवाल, विज्ञापन करने पर लगी रोक

ईरान के कट्टर इस्लामी मौलवियों ने महिलाओं के विज्ञापन करने पर बैन लगा दिया है। यह घोषणा उस विज्ञापन को लेकर छिड़ी बहस के बीच हुई है, जिसमें एक महिला ढीले ढाले हिजाब में आइसक्रीम खाते हुए दिखाई दे रही है।

क्या है विज्ञापन में?
जिस विज्ञापन को लेकर ईरान में बवाल मचा है उसमें एक महिला लूज फिट के हिजाब में मैग्नम आइसक्रीम से एक बाइट लेती दिखती हैं। इस विज्ञापन पर ईरानी मौलवियों ने आपत्ति जताई। उन्होंने अधिकारियों से आइसक्रीम निर्माता कंपनी Domino पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें

Al-Zawahiri को ढेर करने के लिए अमरीका ने किया हेलफायर आर9एक्स हथियार का इस्तेमाल, जानिए निंजा मिसाइल की खासियत

women_icecream.jpgविज्ञापन को सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ बताया
इतना ही नहीं मौलवियों ने इस विज्ञापन को लेकर अधिकारियों से कहा कि यह कमर्शियल ‘सार्वजनिक शालीनता के खिलाफ’ है, इसके साथ ही यह ‘महिलाओं के मूल्यों’ का ‘अपमान’ कर रहा है।

कल्चर और इस्लामिक गाइडेंस मिनिस्ट्री का बड़ा ऐलान
मौलवियों के विरोध के बीच ईरान के कल्चर और इस्लामिक गाइडेंस मिनिस्ट्री ने एक चिट्ठी जारी की है। इसमें देश के ‘हिजाब और चेस्टिटी नियमों’ का हवाला देते हुए यह ऐलान किया है कि विज्ञापन में महिलाएं काम नहीं करेंगी। लेटर में यह भी कहा गया है कि यह रोक सांस्कृतिक क्रांति की सर्वोच्च परिषद के फैसलों के तहत ही है।

क्या कहता है ईरानी नियम?
ईरानी नियमों के मुताबिक विज्ञापन में महिला, बच्चों या पुरुषों को किसी ‘वस्तू’ की तरह नहीं दिखाया जा सकता है। हालांकि, अलग-अलग संदर्भ में इसे लोग अलग-अलग तरह से पेश करते रहते हैं। मौजूदा फैसले को कॉमर्शियल विज्ञापनों को लेकर ईरान के नियमों पर आधारित बताया जा रहा है।

ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य
ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनना जरूरी है। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से ही ईरान में महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया गया था। मालूम हो कि इस क्रांति के बाद धार्मिक रूप से रूढ़िवादी कानूनों को देश में तेजी से लागू किया गया।

यह भी पढ़ें

Al-Zawahiri Killed: पेशे से सर्जन, सऊदी में लादेन से मुलाकात के बाद सेना में हुआ शामिल, ऐसे बना अलकायदा चीफ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj