Iran-Israel Conflict : ईरान का इज़राइल पर हमला दूतावास को निशाना बनाने के अपराध का जवाब : हमास

Iran-Israel War : फ़िलिस्तीन ( Palestine) के समर्थक आतंकवादी संगठन हमास ( Hamas) ने कहा है कि ईरान की ओर से इज़राइल पर किया गया हमला सीरिया में ईरान के दूतावास को निशाना बनाने के अपराध का जवाब है।
समर्थन जारी रखने की अपील
Iran -Israel Conflict : हमास ने अरब देशों, मुस्लिम राष्ट्र और क्षेत्र की प्रतिरोध ताकतों से अल-अक्सा मस्जिद मुक्त करवाने के लिए अपना समर्थन जारी रखने की अपील की है।
दूतावास को निशाना बनाने के अपराध का जवाब
Iran- Israel Tesnsion : फ़िलिस्तीन के समर्थक आतंकवादी संगठन हमास ने इज़राइल पर ईरान के हमले को सीरिया ( Syria) की राजधानी दमिश्क ( Damascus) में दूतावास को निशाना बनाने के अपराध का उचित जवाब बताया है। ध्यान रहे कि सीरिया की राजधानी, दमिश्क में ईरानी दूतावास ( Iranian Embassy) पर हमले के जवाब में, ईरान ने इज़राइल पर लगभग 300 ड्रोन ( Drones) और मिसाइलें ( Missiles) दागी थीं।
इजरायली सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया
Iran’s attack on Israel : ईरानी दूतावास को निशाना बनाने के अपराध के जवाब में ईरान ने इजरायली रक्षा सुविधाओं को निशाना बनाया था और गोलान हाइट्स के पास इजरायली सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया था।
ऑपरेशन स्टॉर्म अल-अक्सा
Hamas spoke about Iran’s attack on Israel : हमास ने अरब और अन्य मुस्लिम और क्षेत्रीय बलों से प्रतिरोध जारी रखने और अल-अक्सा मस्जिद की मुक्ति के लिए ऑपरेशन स्टॉर्म अल-अक्सा ( Operation Storm Al-Aqsa) का समर्थन करने की अपील की है।
….
यह भी पढ़ें :
Israel-Iran War : हमारा हमला हमला, इजराइल का हमला हमला नहीं ? ईरान ने 3 देशों के राजदूतों को तलब किया
Israel – Iran Conflict : अमरीका ने इजराइल से कहा, बचाव में साथ हैं,ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में शामिल नहीं होंगे
जंग के बीच भी भारत का ईरान पर दबदबा, कैद किए गए 17 भारतीय चालकों पर ईरानी सरकार का बड़ा फैसला