Rajasthan
16 people killed in fire accident at a clothing factory in Philippines | फिलीपींस की कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, 16 लोगों की मौत

जयपुरPublished: Sep 01, 2023 05:59:21 pm
Philippines Fire Accident: फिलीपींस में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई जिससे जान-माल का नुकसान हुआ।
Philippines Fire Accident
फिलीपींस (Philippines) में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। फिलीपींस में एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह आग क़ेज़ॉन सिटी (Quezon City) में लगी। क़ेज़ॉन सिटी की कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री में काम रहे काम रहे लोगों में हड़कंप मच गया। यह कपड़ा फैक्ट्री केज़ॉन सिटी के आवासीय इलाके में थी और साथ ही दो मंज़िला भी।