Rajasthan
Girl and her boyfriend cheated millions from a millionaire businessman | वेब सीरीज देखकर दस हजार पगार पाने वाली लड़की एक ही झटके में लखपति बन गई, प्रेमी को भी रईस बना दिया.. पुलिस आई तो
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 09:00:13 am
26 लाख रुपए देने के बाद भी जब ठगों ने रुपया मांगना नहीं छोड़ा तो वह पुलिस के पास चला गया। कहानी पूरी फिल्मी सी है लेकिन सच है। जयपुर की विश्वकर्मा पुलिसने इस मामले में कारोबारी की कंपनी की स्टाफर और उसके प्रेमी को अरेस्ट किया है। उन्होनें बताया कि वेब सीरीज देखकर ये आइडिया आया और पैसा मिलता चला गया।

जयपुर
मेरे पास तुम्हारी और तुम्हारे स्टाफ में काम करने वाली लेडी के प्राइवेट पिक्चर्स हैं। तुम चाहते हो कि ये वायरल नहीं हो तो बाजार में कपड़े के शोरुम के सामने पेड के नीचे रुपयों का बैग भरकर रख देना, लेकिन जरा सी भी होशियारी की तो बस इन पिक्चर्स को वायरल करना है। ये लैटर मिला जयपुर के एक करोडपति बिजनेसमैन को…। वह डर गया और दो बार पैसा रख आया।