National
Iran Terrorist blast near the grave of General Qasim Sulemani 73 people killed 170 injured | Video: ईरान में जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास आतंकी धमाका,105 लोगों की मौत, 200 घायल
नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 09:07:14 pm
Iran Terrorist blast: इराक में अमरीकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी के मौके पर एक कार्यक्रम में आतंकी हमला हुआ है। जिसमें 73 लोगों की मौत और 140 लोग घायल हुए हैं।
ईरान के करमान शहर में बुधवार दो भीषण आतंकी धमाके हुए। जिसमें 73 लोगों की जान गई है जबकि 150 लोगो घायल बताए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि ईरानी मीडिया ने की है। बता दें कि ये धमाका साल 2020 में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, पूर्व जनरल सुलेमानी की चौथी बरसी के मौके पर एक आयोजन में आतंकियों ने धमाके किए हैं।