IRCTC Bangkok Pattaya Tour from Jaipur

Last Updated:November 05, 2025, 09:43 IST
IRCTC Bangkok Pattaya Tour from Jaipur: IRCTC जयपुर से बैंकॉक और पटाया का 5 रात–6 दिन का विदेशी टूर पैकेज लेकर आया है. ₹57,730 की कीमत वाले इस पैकेज में हवाई यात्रा, थ्री-स्टार होटल, तीनों समय का भोजन, इंश्योरेंस और गाइड की सुविधा शामिल है. यात्रा 28 दिसंबर को शुरू होगी.
ख़बरें फटाफट
IRCTC का थाईलैंड टूर पैकेज: जयपुर से बैंकॉक-पटाया घूमने का मौका, जानें पूरी डिटेल
IRCTC Bangkok Pattaya Tour from Jaipur: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए साल के अंत में एक शानदार विदेशी यात्रा का मौका लेकर आया है. इस बार IRCTC थाईलैंड के मशहूर शहर बैंकॉक और पटाया की सैर कराने के लिए एक विशेष टूर पैकेज लेकर आया है.
यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा, जिसमें यात्रियों को दोनों शहरों के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. IRCTC की यह पहल यात्रियों को छुट्टियों में किफायती और यादगार अनुभव देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. IRCTC के अपर महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र गुर्जर ने बताया कि इस टूर की शुरुआत 28 दिसंबर को जयपुर से होगी. इस पैकेज में कुल 35 यात्रियों को ले जाया जाएगा और बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जा रही है.
इच्छुक यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं. वेबसाइट पर यात्रा का पूरा शेड्यूल, समय और अन्य जानकारी विस्तार से दी गई है.
किराया और सुविधाएंपैकेज की कीमत: ₹57,730 प्रति व्यक्ति (डबल ऑक्यूपेंसी).
वास्तविक खर्च: 5% TCS टैक्स रिफंड के बाद लगभग ₹54,845 प्रति व्यक्ति.
इस पैकेज में शामिल मुख्य सुविधाएं:
आने-जाने का हवाई किराया.
थ्री-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा.
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर (भोजन).
AC बसों से स्थानीय भ्रमण.
एंट्री टिकट, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर गाइड सुविधा.
घूमने लायक जगहें और मनोरंजनIRCTC यात्रियों को बैंकॉक में निम्नलिखित स्थानों की सैर कराएगा:
सफारी वर्ल्ड
मरीन पार्क
चाओफ्राया रिवर क्रूज
टेंपल एंड सिटी टूर
वहीं पटाया में कोरल आइलैंड, अलकाजार शो और टिफनी शो देखने का मौका मिलेगा. यात्रा को और रोमांचक बनाने के लिए खरीदारी और लोकल मार्केट घूमने के लिए भी पर्याप्त समय दिया गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 09:43 IST
homelifestyle
IRCTC का जबरदस्त ऑफर… 6 दिन विदेश घूमने का मौका, जयपुर से बैंकॉक-पटाया टूर



