IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 11 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा, जानें कब होगी शुरू

Last Updated:March 21, 2025, 16:45 IST
Udaipur News : उदयपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए इस यात्रा का सबसे नजदीकी बोर्डिंग स्टेशन अजमेर होगा.अजमेर से ट्रेन में सवार होकर यात्री इस अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा का आनंद उठा सकेंगे. गर्मियों की छुट्टियों मे…और पढ़ें
ज्योतिर्लिंग यात्रा
उदयपुर : भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी (IRCTC) गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा का अवसर प्रदान कर रही है. यह यात्रा 27 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई तक चलेगी. इस दौरान यात्री नागेश्वर (द्वारका), सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे. इसके अलावा उन्हें भेंट द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन का भी सौभाग्य मिलेगा.
यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक अनुभव देगी, बल्कि यात्रियों के लिए मनोरंजक और ज्ञानवर्धक भी होगी. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का यह अनूठा अवसर खासतौर पर परिवार के साथ यात्रा करने वालों के लिए आकर्षक है.
तीन कैटेगरी में मिलेगा पैकेजआईआरसीटीसी ने इस बार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को तीन कैटेगरी – इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट में विभाजित किया है.
इकोनॉमी कैटेगरी: ₹23,560 प्रति व्यक्तिनॉन-एसी ट्रेन, नॉन-एसी होटल और नॉन-एसी बस की सुविधास्टैंडर्ड कैटेगरी: ₹33,535 प्रति व्यक्तिएसी ट्रेन, नॉन-एसी होटल और नॉन-एसी बस की सुविधाकंफर्ट कैटेगरी: ₹44,250 प्रति व्यक्तिएसी ट्रेन, एसी होटल और एसी बस की सुविधा
यात्रा के मुख्य आकर्षण7 पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन – नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर. धार्मिक स्थलों का भ्रमण – द्वारकाधीश मंदिर और भेंट द्वारका.आरामदायक यात्रा – यात्रियों को कन्फर्म बर्थ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन और खान-पान की सुविधा दी जाएगी. सुरक्षा और स्वच्छता – यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.बीमा कवर – यात्रा के दौरान यात्रियों को इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी.सरकारी कर्मचारियों के लिए एलटीसी सुविधा – भारत सरकार/पीएसयू के कर्मचारी वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
यात्रा के लिए उपलब्ध सीटेंस्लीपर कोच: 640 सीटेंथ्री टियर एसी (III AC): 70 सीटेंटू टियर एसी (II AC): 52 सीटें
बुकिंग प्रक्रियाइस यात्रा के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर उपलब्ध है. इच्छुक यात्री जल्द से जल्द अपनी सीट बुक कर सकते हैं क्योंकि सीमित सीटें उपलब्ध हैं.
अजमेर से होगी यात्रा की शुरुआतउदयपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए इस यात्रा का सबसे नजदीकी बोर्डिंग स्टेशन अजमेर होगा.अजमेर से ट्रेन में सवार होकर यात्री इस अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा का आनंद उठा सकेंगे.गर्मियों की छुट्टियों में परिवार और मित्रों के साथ इस विशेष यात्रा का अनुभव लेना श्रद्धालुओं के लिए स्मरणीय अवसर साबित होगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 16:45 IST
homerajasthan
गर्मियों की छुट्टियों में IRCTC कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा, 11 दिनों का होगा टूर