IRCTC Tour Package: अयोध्या, काशी और प्रयागराज घूमने का मौका, आईआरसीटीसी लाया है किफायती एयर पैकेज – irctc tour package holy ayodhya with kashi and prayagraj ex dehradun for just rs 26400 nodvkj

Last Updated:September 03, 2022, 12:29 IST
IRCTC Air Tour Package: अयोध्या, काशी और प्रयागराज के लिए पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत देहरादून से होगी. काशी विश्वनाथ मंदिर
देहरादून. अगर आप मशहूर तीर्थ स्थलों अयोध्या, काशी और प्रयागराज में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.
आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत देहरादून से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी.