Business

IRCTC Tour Package: 18 नवंबर से शुरू होगी श्री रामायण यात्रा, ₹59,980 में 18 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी – sri ramayana yatra by bharat gaurav tourist train irctc tour package 17 nights 18 days for just rs 59980 nodvkj

Last Updated:October 03, 2022, 12:29 IST

Shri Ramayana Yatra: श्री रामायण यात्रा से जुड़ी जगहों को घूमना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर बुकिंग करवानी होगी. इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी.18 नवंबर से शुरू होगी श्री रामायण यात्रा, ₹59,980 में 18 दिन सैर कराएगा IRCTCयह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.

नई दिल्ली. भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अयोध्या से रामेश्वरम तक की सैर कराने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. 18 नवंबर, 2022 को दिल्ली से शुरू हो रही इस यात्रा में अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और भद्राचलम जैसी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे.

17 रात और 18  दिन का है पैकेजभारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से पूरी यात्रा 17 रात और 18 दिन में पूरी होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुहैया कराया जाएगा. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव भद्राचलम होगा. भद्राचलम से चलकर ये ट्रेन 18वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj