Commendable step of Gau Raksha Seva Sansthan Arrangement cooling for cows

Last Updated:April 01, 2025, 17:46 IST
जालोर में गऊ रक्षा सेवा संस्थान ने बीमार और घायल गोवंश के लिए एक अनूठी पहल की है. संस्थान ने अपने गऊ रक्षा उपचार केंद्र में 8 कूलर और 25 पंखे लगाए हैं, जो पूरी तरह से सोलर एनर्जी से संचालित होते हैं.X
कूलर की ठंडी हवा में आराम गौमाता…
हाइलाइट्स
गऊ रक्षा सेवा संस्थान ने सोलर कूलर और पंखे लगाए.संस्थान ने 8 कूलर और 25 पंखे लगाए.सूखे तालाबों में पानी के टैंकर डलवाए गए.
जालोर:- गर्मी के इस भीषण मौसम में जहां इंसान भी राहत पाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, वहीं जानवरों को इस तपती गर्मी से बचाना एक बड़ी चुनौती बन गया है. लेकिन जालोर में गऊ रक्षा सेवा संस्थान ने बीमार और घायल गोवंश के लिए एक अनूठी पहल की है. संस्थान ने अपने गऊ रक्षा उपचार केंद्र में 8 कूलर और 25 पंखे लगाए हैं, जो पूरी तरह से सोलर एनर्जी से संचालित होते हैं.
गर्म हवाओं और लू से बची रहेगी गायसंस्थान के सचिव अर्जुन सुन्देशा ने लोकल 18 को बताया कि इन कूलर और पंखों से गर्मी से परेशान गोवंश को राहत मिलेगी. गर्म हवाओं और लू के चलते कई गोवंश बीमार पड़ रहे थे, जिनके इलाज और देखभाल के लिए ये विशेष इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बीमार और घायल गोवंश के लिए 8 कूलर और 25 पंखे लगाए हैं, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिले. ये सभी उपकरण सौर ऊर्जा से चलते हैं, जिससे बिजली की बचत भी होगी और गोवंश को निरंतर ठंडक मिलती रहेगी.
तालाबों में टैंकर की व्यवस्थासंस्थान सिर्फ गौशाला तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शहर और आसपास के सूखे पड़े तालाबों में पानी के टैंकर भी डलवाए जा रहे हैं. साथ ही, प्यासे पक्षियों के लिए जगह-जगह परिंडे भी लगाए गए हैं, ताकि ये जीव भीषण गर्मी में पानी के बिना न रहें. हर साल गर्मी में गोवंश और पक्षियों के लिए पानी की समस्या हो जाती है. लेकिन इस बार समय रहते इंतजाम कर दिया गया है.
गऊ रक्षा सेवा संस्थान का यह प्रयास पशु कल्याण की दिशा में एक बड़ी मिसाल पेश करता है. सौर ऊर्जा से चलने वाले ये कूलर और पंखे गोवंश को गर्मी से बचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही, जल स्रोतों का पुनर्भरण और परिंदों के लिए लगाए गए परिंडे भी संस्थान की संवेदनशीलता को दर्शाते हैं. निश्चित रूप से ऐसे प्रयासों से गर्मी के इस कठिन समय में पशु-पक्षियों को राहत मिलेगी.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 17:46 IST
homerajasthan
गर्मी से बेहाल गोवंश को मिली राहत, इस संस्थान ने सोलर ऊर्जा से किया खास इंतजाम