1989 की वो फिल्म बिना रिलीज के ही कर गई बंपर कमाई, सिर्फ गानों ने मचा दी थी धूम, आज भी नहीं भूले कहानी

Last Updated:April 10, 2025, 20:55 IST
साल 1989 में ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ के गानों ने बाजार में तहलका मचा रखा था. इस एल्बम के गानों को जिसने भी सुना वो इसका मुरीद हो गया. आज भी इस फिल्म के गानों का लोगों का खुमार उतरा नहीं है. जबकि ये फिल्म कभी सिने…और पढ़ें
फिल्म के गानों के आज भी दीवाने हैं लोग
हाइलाइट्स
1989 की फिल्म ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ बिना रिलीज के सुपरहिट रही.फिल्म के गानों ने 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.अनुराधा पोडवाल, मोहम्मद अजीज ने गानों को हिट बनाया.
नई दिल्ली. साल 1989 में एक ऐसी फिल्म ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ आई, जिसने यह साबित कर दिया कि सिनेमा सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, दिलों में भी राज कर सकता है. ये वो दौर था जब किसी फिल्म का हिट होना उसकी कहानी, अदाकारी और गानों पर निर्भर करता था. लेकिन इस फिल्म ने बिना किसी भारी-भरकम स्टारकास्ट या मार्केटिंग के, सिर्फ अपने संगीत के बलबूते, एक अमिट छाप छोड़ी.
गुलशन कुमार को संगीत की दुनिया का गॉडफादर कहना गलत नहीं होगा. उन्होंने अपने करियर में म्यूजिक के प्रचार-प्रसार में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी थी. गुलशन कुमार गाने की तान और सुर सुनकर ही उसके हिट और फ्लॉप का टैग देने की दम रखते थे. आशिकी जैसे सुपरहिट म्यूजिक एल्बम को फिल्म की कहानी में शामिल कर उन्होंने करोड़ों रुपये कमाए थे. लेकिन उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई थी, जो कभी रिलीज तो नहीं हुई, फिर भी सुपरहिट रही थी.
फिल्म के 10 गानों पर बनी थी फिल्मगुलशन कुमार की वो फिल्म थी साल 1989 में आई ‘लाल दुपट्टा मलमल का’इसे साल 1989 में रिलीज किया जाना था. दरइसल 1989 में गुलशन कुमार 10 गानों से सजा 1 एल्बम लेकर आए थे. इस एल्बम के गानों ने लोगों के होश ही उड़ा दिए थे. इन गानों को रिलीज से पहले ही गुल्शन कुमार ने इसको लेकर 1 फिल्म बनाने का मन भी बनाया था. गानों के आधार पर फिल्म कहानी तैयार की गई.
80 के दशक में खूब हिट हुए थे गाने80 के दशक में इन गानों को सुपरस्टार सिंगर्स अनुराधा पोडवाल, मोहम्मद अजीज, उदित नारायण और सुरेश वाडकर ने अपनी आवाज से सजाया था. ‘क्या करते थे साजना तुम हमसे’, ‘लाल दुपट्टा मलमल का’, ‘सूनी सूनी अखियों में’, ‘रकीबों से हबीबों से’ जैसे गानों से सजी ये फिल्म रिलीज होने में कामयाब नहीं हो पाई. फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन फिल्म का एल्बम मार्केट में रिलीज कर दिया गया.
बता दें कि ये एलबम रिलीज होते ही रातों-रात सुपरहिट हो गई थी. फिल्म के 10 के 10 गानों ने बाजार में धूम मचा दी. साथ ही फिल्म बिना रिलीज के ही बाजार में डीवीडी में बिकने लगी. फिल्म के गानों को लोगों ने काफी पसंद किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म बिना रिलीज के भी सुपरहिट साबित हुई थी. 75 लाख रुपये से बनी इस फिल्म ने करीब 2 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर मेकर्स को भी हैरान कर दिया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 20:55 IST
homeentertainment
1989 की फिल्म, बिना रिलीज ही कर गई थी बंपर कमाई, गानों ने ही कूट डाले करोड़ों