IRCTC Tour Package: साईं बाबा और शनि शिंगणापुर के साथ ही करें त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानिए डिटेल – shiv shani sai yatra irctc tour package visit shirdi shani signapur grishneshwar ellora caves trimbakeshwar nodvkj

Last Updated:September 18, 2022, 06:59 IST
IRCTC Tour Package: अगर आप ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस धार्मिक यात्रा के लिए किराया 18,500 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. शिरडी साईं मंदिर देशभर में आस्था का एक बड़ा केंद्र है.
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) ने शिरडी के साईं बाबा के साथ ही शनि शिंगणापुर और त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम SHIV – SHANI – SAI YATRA (NZBG06) रखा गया है. इस पैकेज के जरिए आपको शनि शिंगणापुर, साईं मंदिर शिरडी, त्र्यम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, शनि शिंगणापुर, गिरनेश्वर ज्योतिर्लिंग और एलोरा गुफा घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस पैकेज में आपको 5 दिन और 4 रात घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रेन टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. यात्री दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन अलावा मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), बिना, भोपाल और इटारसी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इस धार्मिक यात्रा के लिए किराया 18,500 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.