Irfan Pathan back bcci selectors: चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर के समर्थन में आए इरफान, ट्वीट कर कही है बड़ी बात

Last Updated:October 23, 2025, 00:01 IST
Sarfaraz Khan: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय सेलेक्टर्स और कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है. इरफान का कहना है कि कभी कभी फैंस की नजर यह गलत लग सकता है, लेकिन प्लीज इसे तोड़ मरोड़ का पेश ना करें.ऐसी कहानियां ना बनाएं जो सच्चाई के करीब भी ना हो.
इरफान पठान ने गौतम गंभीर का बचाव किया.
Irfan Pathan Viral Tweet Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बल्लेबाज सरफराज खान मामले में भारतीय सेलेक्टर्स और कोच (मैनेजमेंट) का समर्थन किया है. पठान का कहना है कि कभी कभी बतौर फैन आपको गलत लग सकता है लेकिन प्लीज इसे तोड़ मरोड़ कर ना परोसें. इस मामले में ऐसी कहानियां बनाई जा रही है जिसकी सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है.
सरफराज खान को इंडिया ए टीम में क्यों नहीं चुना गया, इसको लेकर राजनीति की पिच पर घमासान मचा हुआ है. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी कूद पड़े हैं. हालांकि पठान भारतीय सेलेक्टर्स और कोच गौतम गंभीर का बचाव किया है. पठान का कहना है कि सरफराज खान मामले में ऐसी ऐसी बातें कही जा रही है जिसका सच्चाई से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है. सरफराज खान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए इंडियाए टीम में जगह नहीं मिलने पर असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सवाल उठाए हैं. शमा मोहम्मद ने इसे धर्म से जोड़ दिया.
Selectors and the coach (management) will always have a plan. Sometimes it might look wrong in the fans’ eyes, but please don’t twist things or create narratives that aren’t even close to the truth.



