जीत के बाद रो पड़े इरफान पठान, बोले- पिछले 10 दिन मेरे लिए मुश्किल थे, इंडियन टीम को नहीं मालूम ये बात

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने 2007 के बाद एक बार फिर से आईसीसी टी20 विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती थी अब रोहित शर्मा ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है. पहली बार चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान जीत के बाद भावुक हो गए और उनकी आंखें झलक गई. इस जीत पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने बताया कि वो पिछले 10 दिन से बेहद मुश्किल में थे. उनके करीबी की मौत की वजह से वो तकलीफ में थे.
आईसीसी टी20 विश्व कप के बेहद रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत का इंतजार टीम इंडिया के फैंस 17 साल से कर रहे थे. आखिरी बार 2007 में जब भारत ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी तो इरफान पठान टीम का हिस्सा थे. अब इतने लंबे अंतराल के बाद जब टीम इंडिया फिर से वही कारनामा दोहराने में कामयाब हुई तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाए.
Irfan Pathan become emotionalSpecial thanks to surya Kumar yadav #T20WorldCup2024 #suryakumaryadav #RohitSharma #ViratKohli #RohitSharma #Dhoni #CongratulationsteamIndia #RishabhPant #JaspritBumrah #India#Thala #Southafrica #HardikPandya pic.twitter.com/LUtsfLm8uv
— wafii (@mdwafi15) June 29, 2024