Irfan Pathan IPL Commentary Row: इरफान पठान को भारी पड़ी 2 माह पुरानी बात? IPL कमेंट्री पैनल से छुट्टी का मिल गया ‘सबूत’, जानें किसने लगवाई लंका

Last Updated:March 25, 2025, 09:01 IST
Irfan Pathan IPL Commentary Row: इरफान पठान की कमेंट्री को प्रशंसक काफी पसंद करते थे. ऐसे में IPL के कमेंट्री पैनल से उन्हें हटाए जाने की खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर…और पढ़ें
इरफान पठान को IPL के कमेंट्री पैनल हटाने की वजह एक पोस्ट में साफ की गई है.
हाइलाइट्स
इरफान पठान को IPL कमेंट्री पैनल से हटाया गया.पठान का पुराना वीडियो वायरल, जिसे उनकी छुट्टी का असल वजह बताया जा रहा.इरफान ने यूट्यूब चैनल ‘सीधी बात विथ इरफान पठान’ शुरू किया.
इरफान पठान… आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले से ही इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का नाम सुर्खियों में आ गया. खबर आई कि बीसीसीआई ने उन्हें IPL के कमेंट्री पैनेल से हटा दिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही इरफान आईपीएल में कमेंट्री पैनल के नियमित सदस्य रहे हैं. वह इस गेम खेल की सबसे पहचानी जाने वाली आवाज़ों में से एक बन गए हैं. उनकी कमेंट्री को प्रशंसक काफी पसंद भी करते थे. ऐसे में IPL के कमेंट्री पैनल से उन्हें हटाए जाने की खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी.
इस मामले पर इरफान पठान या बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इरफान पठान की ‘कुछ खिलाड़ियों से अनबन’ हो गई थी. वे इस पूर्व क्रिकेटर की उन्हें लेकर किए गए कमेंट्स से नाराज थे. ऐसे में सवाल उठने लगा कि आखिर इरफान पठान की किस खिलाड़ी से अनबन हो गई थी और वह कौन सी बात थी जिसकी वजह से उन्हें IPL की कमेंट्री से हाथ धोना पड़ा.
इस बीच सोशल मीडिया पर तमाम लोग भी अपनी-अपनी अटकलें लगाते पाए गए. इन्हीं में से एक यूजर के पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा. इस यूजर का नाम वसीम अकरम त्यागी है, जिन्होंने अपने पोस्ट में उन्होंने भारत और ऑस्टेलिया के बीच हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ी एक वीडियो क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में इरफान पठान विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर उनकी आलोचना करते दिख रहे हैं.
त्यागी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान की कमेंट्री का यह वो वीडियो है, जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल की कमेंट्री टीम में नहीं रखा गया. इरफान पठान खेल में होने वाली राजनीति का शिकार हुए हैं. वो गौतम गंभीर के क़रीबी माने जाते हैं, गंभीर की कई क्रिकेटरों से आपस में ‘चलती’ रहती है. पठान की इस कमेंट्री की शिकायत की गयी थी कि वो कमेंट्री के दौरान कुछ मौकों पर तीखी आलोचना भी कर देते हैं. लेकिन कौनसा ऐसा कमेंटेटर है जो आलोचना नहीं करता? सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव जितने भी कमेंटेटर हैं सब समय समय पर खिलाड़ी की आलोचना और सराहना करते रहे हैं. किसे बाहर किया गया?’
इरफान ने क्या कहा था?इरफान पठान यहां विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहते हैं, ‘ये देखिए बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस खिलाड़ी हैं. खास करके विराट कोहली और रोहित शर्मा… इनसे ज्यादा की उम्मीद थी. रोहित शर्मा ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन वो एग्रेशन एक बॉल एग्रेशन दिखाया वहां पर. आउट हो गए विराट कोहली के डिसिप्लिन की बात खुद करते है, लेकिन वहां पर वो डिसिप्लिन नहीं दिखाया. बात करना एक तरफ, उसको मैदान में लेकर जाना दूसरी तरफ… वो दोनों का तालमेल देखने को मिला नहीं है.’
पूर्व क्रिकेटर @IrfanPathan की कमेंट्री का यह वो वीडियो है जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल की कमेंट्री टीम में नहीं रखा गया। इरफान पठान खेल में होने वाली राजनीति का शिकार हुए हैं। वो गौतम गंभीर के क़रीबी माने जाते हैं, गंभीर की कई क्रिकेटरों से आपस में ‘चलती’ रहती है। पठान की इस… pic.twitter.com/EunSjvv5hn
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) March 24, 2025