इरफान पठान ने युसूफ पठान के साथ शेयर किया लड़ाई का वीडियो, हर भाईयों का रिलेट करने के लिए कहा

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) इस समय इंग्लैंड में लीजेंड्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ मैच में दोनों भाइयों के बीच नोकझोंक हो गई थी. लेकिन बाद में दोनों एक साथ नजर आए. इसके बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा.
इरफान पठान ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सबसे पहले युसूफ पठान और इऱफान पठान बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसपर इरफान ने लिखा,” जब आप अपने भाई के साथ अकेले हो.” इसके बाद एक सीन आता है जिसमें इरफान पठान युसूफ पठान का माथा चूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसपर उन्होंने लिखा,” जब आप अपने परिवार के सामने हों.” इरफान का कहने का मतलब ये था कि जब दो भाई अकेले होते हैं तो दोनों लड़ाई करते हैं. वहीं, जब अपने परिवार के साथ होते हैं तो दोनों के बीच काफी प्यार मोहब्बत होती है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, सभी भाई इसको रिलेट कर सकते हैं.
क्या जोंटी रोड्स बनेंगे टीम इंडिया के नए फील्डिंग कोच? गौतम गंभीर की मांग पर क्या है BCCI का रिएक्शन
@iamyusufpathan @India_Champions all brothers can relate to this… pic.twitter.com/eQRu31Wmub
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 11, 2024