iron dome will fail in front of india hypersonic missile glide vehicle Dhwani know DRDO next-generation project

Last Updated:October 29, 2025, 23:58 IST
भारत में एक ऐसा मिसाइल सिस्टम तैयार हो रही है, जिसमें Iron Dome को भी पार कर जाने की क्षमता होगी. इस सिस्टम की खूबियां सुनकर पड़ोसियों की कपकपी छूट जाएगी.
भारत की हाइपसोनिक मिसाइल ध्वनि
जंग और ग्लोबल तनाव के इस माहौल में हर देश अपनी सेना को पावरफुल बनाने में जुटा है. भारत भी इस मामले में पीछे नहीं. हमारे पास विश्व की चौथी सबसे पावरफुल आर्मी है लेकिन इसकी ताकत और भी बढ़ने वाली है. पिछले काफी समय से एक ऐसे मिसाइल सिस्टम की चर्चाओं ने हलचल मचा दी है, जिसके आगे आइरन डोम जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं भी फेल हो जाएंगी. ये मिसाइल भारत में ही तैयार हो रही है, जो भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का नेक्स्ट जेनेरेश प्रोजेक्ट है, जिसकी कुछ धमाकेदार डीटेल्स सामने आ चुकी हैं.
DRDO जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, वो ध्वनि हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 2025 खत्म होने से पहले ये तैयार हो सकती है और टेस्ट उड़ान भी भर सकती है. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल, ब्रह्मोस को भी पछाड़ देगी. ब्रह्मोस की रफ्तार 3700 किमी/घंटा है लेकिन ध्वनि 7400 किमी/घंटा स्पीड से भागेगी.
सबसे दिलचस्प दावा ये है कि इसकी स्पीड के आगे अमेरिका की THAAD और इजरायल की आइरन डोम जैसी हाईटेक सुरक्षा प्रणालियां भी फेल हो जाएंगी.
First Published :
October 29, 2025, 23:44 IST
homeworld
Iron Dome को फाड़ कर निकल जाएगी मिसाइल, भारत के आसमान में होगा ‘खौफनाक रक्षक’



