National

ऑपरेशन सिंदूर का दुनिया मान रही लोहा, पाकिस्तान फांक रहा धूल, आप गिन भी नहीं पाएंगे भारत को मिलने वाले फायदे

भारत के ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर ने चार दिन में आतंक के आकाओं को नेस्तनाबूद कर दिया. पाकिस्तान की सरजमीं पर मौजूद आतंक के ठिकानों पर हमला ही नहीं हुआ, बल्कि उसके 11 एयरबेस भी ध्वस्त कर दिए. इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तानी वायुसेना का करीब 20% ढांचा तबाह हो गया. यह विजय बेहद तेज थी और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी लंबी लड़ाई के नुकसान उठाए बिना हासिल की गई.

अब भारत इस रणनीतिक जीत को शांति और विकास की दिशा में लगाने की उम्मीद कर रहा है. पाकिस्तान की जमकर धुनाई के बाद आने वाले वर्षों में देश को बड़े आतंकी हमलों से राहत मिल सकती है, जिससे भारत के विकास पर पूरी ऊर्जा से ध्यान केंद्रित कर पाएगा. ऑपरेशन सिंदूर की तेज सफलता ने भारत को लंबे समय के लिए आत्मविश्वास और रणनीतिक बढ़त दी है.

यह भी पढ़ें- चीन को बुलाया नहीं, तुर्की आया नहीं… ऑपरेशन सिंदूर ने कर दी भारत के दुश्मन और दोस्त की पहचान

भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है, और अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अंतिम दौर में है. इस सैन्य कार्रवाई के जरिये भारत ने पाकिस्तान को भी यह साफ संदेश दे दिया है कि अब आतंक का समर्थन करने की कीमत बहुत भारी होगी.

दुनिया ने देखी भारत की सैन्य ताकत

इस ऑपरेशन ने यह भी दिखा दिया कि भारत की एयर डिफेंस प्रणाली कितनी उन्नत, प्रभावी और भरोसेमंद है. पाकिस्तान के हर एक हमले को भारत ने पूरी तरह फेल कर दिया. वहीं भारत के जवाबी हमले ने पाकिस्तानी सुरक्षा तंत्र की कमजोरी उजागर कर दी. दशकों बाद यह पहली बार साबित हुआ कि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति महज छलावा थी. भारत ने यह दिखा दिया कि पाकिस्तान कोई बड़ा खतरा नहीं, बल्कि एक समस्या है जिसे खत्म किया जा सकता है.

People watch the live telecast of Indian Prime Minister Narendra Modi's speech on television screens at a shopping mall after 'Operation Sindoor' in Mumbai, India, Monday, May 12, 2025.

पाकिस्तान की तरफ जंग रोकने की गुहार मंजूर करने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि अब भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी हरकत युद्ध की घोषणा मानी जाएगी. अब आतंकियों और उन्हें पालने वाले पाकिस्तान के बीच कोई फर्क नहीं किया जाएगा. डोजियर डिप्लोमेसी का दौर खत्म हो गया है और अब भारत सीधे जवाब देगा.

पाकिस्तान के बिखरने की शुरुआत

भारत आज एक भरोसेमंद रक्षा क्षमता रखने वाला सैन्य महाशक्ति बन चुका है. लंबी दूरी की मिसाइलें, चुस्त-दुरुस्त एयर डिफेंस नेटवर्क और निर्णय लेने वाली मजबूत नेतृत्व के साथ भारतीय सेना को पूरी आज़ादी दी गई है. उधर पाकिस्तान की अंदरूनी उथलपुथल इस बात का संकेत है कि भारत के लिए यह एक बड़े बदलाव वाले युग की शुरुआत है. आने वाले समय में जहां भारत और मजबूत होगा, वहीं पाकिस्तान का और बिखरना तय है.

यह भी पढ़ें- सऊदी दौरा, अरबी का कलमा… डोनाल्ड ट्रंप ने एक लाइन से बढ़ा दी इजरायल की टेंशन, टकटकी लगाए देख रहे होंगे बेंजामिन नेतन्याहू

भारत से टकराना आसान नहीं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरी दुनिया को एक साफ संदेश दिया है. संदेश यह कि भारत को हल्के में नहीं लिया जा सकता. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा कि भारत बुद्ध की धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी की भी, जिन्होंने कहा था, ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों से मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गोबिंद सिंह नाम कहाऊं.’

Gujarat chief minister Bhupendra Patel, third right, along with Hindu holy men and others participate in a Tiranga Yatra, or tricolor march, to highlight the success of Operation Sindoor under which India struck targets inside Pakistan it said were affiliated with militants responsible for the massacre of 26 tourists last month in Indian-controlled Kashmi, in Ahmedabad, India, Tuesday, May 13, 2025.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने राष्ट्र की एकता को मजबूत किया है, सीमाओं की रक्षा की है और भारत के गौरव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

इस पूरे अभियान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मज़बूत हुई है. भारत अब एक सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में यहां से केवल ऊपर की ओर जाएगा…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj