Is CM ashok Gehlot still a party to the finance officers in Rambagh? | Rajasthan budget 2023 : क्या अब भी बजट भाषण में किरकिरी कराने वाले अधिकारियों को रामबाग होटल में पार्टी देंगे गहलोत
जयपुरPublished: Feb 10, 2023 05:36:03 pm
Rajasthan budget 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट भाषण शुक्रवार को पढ़ दिया लेकिन इससे पहले उनके भाषण के लिए बहुत ही किरकिरी हुई। विपक्ष इतना हमलावर हो गया कि उन्हें विधानसभा के पटल पर पुराना बजट भाषण पढ़ने को लेकर माफी मांगनी पड़ी। इस दौरान दो बार विधानसभा स्थगित हुई और फिर तीसरी बार में उन्होंने करीब सवा तीन घंटे के भाषण में खूब घोषणाएं की।
Rajasthan budget 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का अंतिम बजट भाषण शुक्रवार को पढ़ दिया लेकिन इससे पहले उनके भाषण के लिए बहुत ही किरकिरी हुई। विपक्ष इतना हमलावर हो गया कि उन्हें विधानसभा के पटल पर पुराना बजट भाषण पढ़ने को लेकर माफी मांगनी पड़ी। इस दौरान दो बार विधानसभा स्थगित हुई और फिर तीसरी बार में उन्होंने करीब सवा तीन घंटे के भाषण में खूब घोषणाएं की।