Rajasthan
Admit Card: एनटीए ने जारी किया 8,9 और 12 अप्रैल की JEE Main परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे देखें | JEE Main Admit Card Download, JEE Main Paper 2, Paper 2, admit card

12 अप्रैल को होगी पेपर-2 की परीक्षा (JEE Main Paper 2 Exam)
जेईई मेन परीक्षा पेपर-1 चार अप्रैल से शुरू होकर नौ अप्रैल तक चलेगी। वहीं 12 अप्रैल को पेपर-2 की परीक्षा होगी। बता दें कि जेईई मेन में पेपर-1 और पेपर-2 होता है। जेईई पेपर-1 के जरिए आप बी.टेक में एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT), सीएफटीआईएस (CFTIs) और एसएफआईएस (SFIs) में एड्मिशन पा सकते हैं। वहीं पेपर-2 बी. आर्क, बी-प्लानिंग जैसे कोर्स ऑफर करता है। आसान शब्दों में कहें तो पेपर-1 इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए है और पेपर-2 आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए।
4 अप्रैल से चल रही है जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Session-2 Exam)
मालूम हो कि जेईई मेन परीक्षा सेशन-2 (JEE Main Session 2 Exam) चार अप्रैल से शुरू हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड (JEE Main Admit Card Download)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं jeemain.nta.ac.in
- होमपेज पर ‘JEE Main Admit Card Download’ के लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा, जिस पर अपना लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा
- एडमिट कार्ड को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें