अस्पताल है या तालाब, तैरते नजर आए चादर और बेड, देखें वीडियो

रिपोर्ट- मनमोहन सेजूबाड़मेर: बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाया है. इस बार पश्चिम राजस्थान के बालोतरा जिले के समदड़ी अस्पताल में जलभराव के कारण मरीजों और अस्पताल स्टाफ की परेशानी बढ़ गई है. अस्पताल के अंदर के हालात खराब हो गए हैं, जिससे इलाज और सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है. यह समस्या न केवल मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है बल्कि अस्पताल प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती है.
पश्चिम राजस्थान के बालोतरा-बाड़मेर जिले में मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में सरहदी बालोतरा जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे अब आमजन बेहाल होने लगा है. जिले के समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल के बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया है. कई वार्डों में जर्जर होने के कारण छतों से पानी टपक रहा है जिसकी वजह से मरीजों के बेड गीले हो गए हैं. मरीजों को गीले बेडों पर मजबूरन अपना इलाज करवाना पड़ रहा है.
समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाने आए बाड़ा निवासी दमाराम बताते हैं कि जर्जर इमारतों की छतों से पानी टपकने के कारण वार्डों में पानी भर गया है. वार्डों में भरे पानी के बीच मेडिकल स्टॉफ को मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. इतना ही नही हालात ऐसे हैं कि न तो अस्पताल में खड़े रह सकते हैं और न ही बैठ सकते हैं.
अस्पताल आए गोपाराम मेघवाल बताते हैं कि नया भवन बनने के बावजूद पुराने भवन में अस्पताल का संचालन हो रहा है जिससे कि बारिश के मौसम में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां बारिश का पानी भर जाने से बेड भी तैरते नजर आ रहे हैं. बेड की चादरें भी पानी से तर हो गई हैं.
जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए अस्पताल प्रशासन को तत्काल कदम उठाना चाहिए ताकि मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकें और उनकी सेहत और सुरक्षा के साथ समझौता न हो.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 20:15 IST