Health
पौधा है या औषधि का पिटारा! भगवान गणेश है प्रिय, जड़, तना, पत्ती और दूध भी चमत्कारी

05
आयुर्वेद डॉक्टर हर्ष ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि आक के पौधे को (Calotropis gigantea) कहा जाता है. इसका सबसे अधिक इस्तेमाल रेस्पिरेटरी सिस्टम के डिसऑर्डर्स में यानी कि खांसी, दमा, सांस की बीमारी, हाजमा, गठिया बाय, जोड़ों के दर्द, दिल की दवाइयों में, दांतों के दर्द में, घाव भरने में, मिर्गी, डायरिया सहित मानसिक विकारों में किया जाता है.