Rajasthan

थार जीप है या ‘मीनख’ मार साधन! जयपुर ही नहीं कई शहरों में मचा चुकी है कोहराम, जानें कहां-कहां ढहाया कहर

जयपुर. राजस्थान में महिंद्रा थार से जुड़े हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मजबूत बॉडी, ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और दमदार इंजन वाली यह एसयूवी युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हुई है, लेकिन हाई-स्पीड और स्टंटबाजी ने इसे दुर्घटनाओं का एक प्रमुख वाहन भी बना दिया है. हाल के महीनों में राज्य के कई जिलों से थार के पलटने, पेड़ों से टकराने और अनियंत्रित होकर खाई में गिरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हुई है और अनेक घायल हुए हैं. ज्यादातर घटनाओं में ड्राइविंग में लापरवाही और ओवरस्पीडिंग और चालक के नशे में रहने की बात आई है. जयपुर में हुए थार जीप हादसे ने एक बार फिर लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है. तेज रफ्तार थार ने विधानसभा के पास दो बाइक और एक स्कूटी को रौंद दिया, जिसमें 23 साल के पारस व्यास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बुआ नंदिनी गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह कोई पहला मामला नहीं है. युवाओं में पॉपुलर होने वाली यह SUV रील्स और शो-ऑफ के लिए तो फेमस है, लेकिन स्पीडिंग और लापरवाही के चलते कई जगहों पर कोहराम मचा चुकी है. जयपुर ही नहीं, राजस्थान के अन्य हिस्सों से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक, थार ने कई जिंदगियां लील ली है. जयपुर के अलावा राज्य के कई जिलों में थार के चलते हादसे हो चुके हैं. नवंबर 2025 अलवर में छाड़ी मिल कॉलोनी के पास थार ने एक परिवार की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें पति-पत्नी सहित बच्चे की मौत हो गई थी जबकि एक बच्ची जयपुर में इलाजरत है. ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इसी तरह नवंबर 2025 में ही झुंझुनू के सुरजगढ़ में एक थार ने दुकान से निकल रही एक महिला को रौंद दिया, जिससे वह कई फीट दूर उछल गई.

जयपुर की सड़कों पर बढ़ा है थार का आतंक

जयपुर में भी थार हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जयपुर की ही बात करें तो जनवरी 2025 में राजा पार्क में एक नाबालिग द्वारा चलाई जा रही थार सिख समुदाय के कीर्तन जुलूस में घुस गई, जिसमें 4 लोग घायल हुए. जनवरी में ही एक पुलिस अधिकारी के बेटे की थार ने भीड़ में घुसकर 2 को घायल कर दिया. जगतपुरा इलाके में तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए. अजमेर रोड के सर्विस लेन में एक थार ने अचानक लेन बदलते हुए एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. चालक घटना के बाद फरार हो गया. सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में रात में स्टंट करने के दौरान थार के पलटने से भी दो युवकों के घायल होने की घटना सामने आई. सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी की रफ्तार सामान्य से कहीं अधिक दिखाई दी.

राजस्थान के कई शहरों में थार बन रहा मौत का कारण

बारां जिले में हाल में हुआ हादसा सबसे गंभीर मामलों में से एक था, जिसमें तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जांच में सामने आया कि वाहन हाई-स्पीड में था और मोड़ लेते समय चालक नियंत्रण नहीं रख पाया. झुंझुनूं में भी इसी तरह का हादसा हुआ, जहां एक शादी समारोह से लौट रही थार अचानक पलट गई. वाहन में छह युवक सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और कई घायल हुए. तेज गति और ओवरलोडिंग इस दुर्घटना का प्रमुख कारण माना गया. भीलवाड़ा में मंगरोल क्षेत्र के पास एक थार गहरी खाई में गिर गई, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. गाड़ी ओवरटेक करते समय असंतुलित हो गई थी. सीकर के खाटू श्यामजी इलाके में रेत के धोरों पर स्टंट करते समय थार के पलटने का मामला सामने आया, जिसमें दो युवक घायल हुए.

राजस्थान के बाहर भी लगातार हो रहे थार हादसे

राजस्थान के बाहर भी ऐसे हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तेज रफ्तार थार पेड़ से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के इंदौर में स्टंट करते समय एक थार के पलटने से कॉलेज छात्र की मौत हुई.वहीं हरियाणा के गुड़गांव में बारिश के दौरान फिसलकर पलटी एक थार में चालक की मौके पर मौत हो गई.गुरूग्राम में सितंबर 2025 में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर एक थार ने डिवाइडर से टकरा दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.पीड़ित यूपी और हरियाणा के थे. यह हादसा क्लब से लौटते वक्त सुबह 4:30 बजे हुआ था.

राजधानी दिल्ली में अगस्त 2025 में थार ने दो पैदल यात्रियों को रौंदा, जिसमें एक की मौत हो गई. कार में शराब की बोतलें मिलीं. यह हादसा राष्ट्रपति भवन से महज 2 किमी दूर हुआ था. दिल्ली के मोती नगर में ही अगस्त 2025 में थार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसकी मौत हो गई और ड्राइवर फरार हो गया. दिल्ली के द्वारका में अक्टूबर 2025 में थार ने 40 साल के बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी और चालक को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली में ही सितंबर 2025 में शोरूम से नई थार लेते वक्त ‘नींबू रस्म’ के दौरान एक्सीलरेटर दबने से गाड़ी पहली मंजिल से नीचे गिर पड़ी. हालांकि इसमें बड़ा हादसा होने से टल गया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj