Mission 2024: NDA Meeting New Delhi PM Narendra Modi attacks on Opposition | विपक्ष का काम हमें गाली देना, जनता जानती है ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं… NDA मीटिंग में बोले PM मोदी

नई दिल्लीPublished: Jul 18, 2023 09:49:03 pm
NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को राजधानी दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की एक बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के नेतृत्व में 37 अन्य सहयोगी दल शामिल हुए। बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के लिए राष्ट्र पहले है, राष्ट्र की सुरक्षा पहले है, प्रगति पहले है और लोगों का सशक्तिकरण पहले है।
दिल्ली में बीजेपी की अगुआई में 37 सहयोगी दलों की NDA मीटिंग खत्म
NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का सियासी पारा हाई हो गया है। मंगलवार 18 जुलाई को इस चुनावी समर के लिए दो बड़ी बैठकें हुई। पहली बेंगलुरु में जहां कांग्रेस के नेतृत्व में 26 विपक्षी दल एक साथ आए। दूसरी राजधानी दिल्ली में जहां भाजपा के नेतृत्व में 38 राजनीतिक दल एक साथ आए। एनडीए की बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए। दिल्ली के होटल अशोका में चले इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए के लिए राष्ट्र पहले है, राष्ट्र की सुरक्षा पहले है, प्रगति पहले है और लोगों का सशक्तिकरण पहले है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है। किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा है।