क्या पाकिस्तान फिर रच रहा है कोई साजिश ? पर्यटकों को लेकर जीरो लाइन तक पहुंची पाकिस्तानी ट्रेन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 16:53 IST
Barmer News : राजस्थान में स्थित भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर एक बार फिर से हलचल होने लग गई है. यह हलचल पाकिस्तान की तरफ से हुई है. पाकिस्तान बॉर्डर पर जीरो लाइन के पास स्थित अपने खोखरापार स्टेशन तक टूरिस्टों को ले…और पढ़ें
पाकिस्तानी ट्रेन 100 टूरिस्टों को लेकर बॉर्डर पर पहुंची.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने खोखरापार तक टूरिस्ट ट्रेन चलाई।भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी टूरिस्टों को बॉर्डर दिखाया गया।BSF ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया।
बाड़मेर. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान राजस्थान से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक बार फिर से चिंताजनक हालात पैदा करने लग गया है. पाकिस्तान ने भारत की सीमा से सटे खोखरापार (वर्तमान मारवी) तक एक फिर से ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन पाकिस्तानी टूरिस्टों के लिए चलाई गई है. यहां से पाकिस्तान के लोगों को भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर दिखाया जाता है. चार दिन पहले 9 फरवरी को पाकिस्तानी टूरिस्टों की ट्रेन का पहला फेरा खोखरापार (वर्तमान मारवी)तक पहुंचा.उसमें 100 पर्यटक शामिल बताए जा रहे हैं. उन्हें वहां से भारत का बॉर्डर दिखाया गया. हालांकि इस मामले में भारत की सुरक्षा में लगी BSF ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. वहीं पाकिस्तान के इस कदम के पीछे की मंशा अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के लिए पाकिस्तान ने खोखरापार (वर्तमान मारवी) में एक अस्थायी रेलवे स्टेशन बनाया था. भारत की आपत्ति के बावजूद 2006 में इस सेवा की शुरुआत हुई थी. 2019 तक पाकिस्तान से भारत आने वाले यात्रियों का इमिग्रेशन यहीं होता था. वहीं भारत से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों का इमिग्रेशन भी यहीं होता था. लेकिन 2019 में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ने के बाद भारत ने इस ट्रेन सेवा को बंद कर दिया. अब यह रेलवे स्टेशन पाकिस्तान के लिए एक टूरिस्ट पॉइंट बन गया है और वह इसे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपयोग कर रहा है.
भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा दिखाई जाती हैभारत ने जीरो लाइन से करीब एक किमी दूर मुनाबाव में इमिग्रेशन सेंटर और रेलवे स्टेशन बनाया था. जबकि पाकिस्तान ने 2005 खोखरापार (वर्तमान मारवी) रेलवे स्टेशन का निर्माण में जीरो लाइन के एकदम पास किया था. उसने इसका निर्माण भारत के विरोध के बावजूद किया था. अब यह स्टेशन टूरिस्ट रेल का अंतिम स्टेशन बन गया है. यहां से उन्हें भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा दिखाई जाती है.
पर्यटन विकास की योजना बताकर प्रचारित कर रहा है पाकिस्तानअब पाकिस्तान ने सिंध डेजर्ट सफारी का अंतिम स्टेशन खोखरापार (वर्तमान मारवी) बना दिया है. इस रेल का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है. पाकिस्तान सरकार इसे थारपारकर इलाके के पर्यटन विकास की योजना बताकर प्रचारित कर रही है. भारत में मुनाबाव और रोहिड़ी जैसे कई बॉर्डर स्थान हैं जो पर्यटन के लिए बड़े हब बन सकते हैं. यहां के लोगों के लिए रोजगार की असीम संभावनाएं बन सकती हैं और सरकार के राजस्व में भी इजाफा हो सकता है. लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित होने के कारण यहां पर्यटन विकास नहीं हो पा रहा है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 15:47 IST
homerajasthan
क्या पाकिस्तान फिर रच रहा है कोई साजिश ? जीरो लाइन तक लाया पर्यटकों को