क्या प्रशासन को किसी बड़े हादसे का है इंतजार! जोधपुर में नीलगाय के आतंक से लोग परेशान, नहीं दे रहा कोई ध्यान

Last Updated:March 19, 2025, 17:17 IST
Jodhpur News: शहर में इन दिनों मेन रोड पर नीलगाय वाहनों के सामने आने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नीलगायों के द्वारा अब तक कई वाहनों को टक्कर मारी जा चुकी है, जिससे वाहन तो क्षतिग्रस्त हु…और पढ़ेंX
शहर के कई इलाकों में फैली नीलगाय
हाइलाइट्स
जोधपुर में नीलगायों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ींवन विभाग द्वारा नीलगाय समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहानीलगायों के हमलों से वाहन चालकों में डर का माहौल
जोधपुर:- किसी समय पाली रोड पर नजर आने वाली नीलगाय, अब इन दिनों जोधपुर शहर के विभिन्न इलाकों में नजर आने लगी हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस समय शहर में न्यू कैंपस के सामने भगत की कोठी एक्सटेंशन रोड पर स्थिति ऐसी है, कि रात होते ही कई नीलगाय निकल आती हैं, जो मेन रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों पर हमला कर देती हैं. बता दें, कि इस रोड पर नीलगाय से हुए हादसों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. शहर के रातानाडा, हाउज़िंग बोर्ड, कुडी क्षेत्र और बोरानाडा में नीलगायों के झुंड देखने को मिल रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. इन क्षेत्रों में नीलगाय के घुसने की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे वाहन चालकों में डर का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक कुछ राहगीरों ने वन विभाग को सूचना भी दी, लेकिन वन विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है .
पॉश इलाकों में घूमती नजर आई नीलगायआपको बता दें, कि जोधपुर शहर के हाल ही में रातानाडा स्थित पुलिस लाइन रोड पर एक नीलगाय सड़क के बीच में घूमती नजर आई, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ. इसी तरह, उम्मेद भवन पैलेस रोड और हेरिटेज कॉलोनी के रास्ते पर भी नीलगायों का आना-जाना देखा गया. इसके अलावा, हाउसिंग बोर्ड, पुलिस क्षेत्र और बोराना इलाके में भी नीलगायों की मौजूदगी बढ़ी है, इसके चलते सड़क हादसों की संभावना और भी अधिक हो गई है.
विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यानबता दें, कि नीलगायों द्वारा वाहनों को टक्कर मारने के कारण कई बार वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और वाहन चालकों को चोटें भी आई हैं. वन्य जीव और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे वाहन चालकों की चिंता और भी बढ़ गई है. यदि इस स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में और भी खतरनाक सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं. वन विभाग की टीम इसी का इंतजार कर रही है, ताकि कोई बड़ा हादसा हो उसके बाद ही अलर्ट मोड पर आए.
नीलगाय ने कई वाहनों को मारी है टक्करसड़कों पर नीलगायों का आना न केवल दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, बल्कि इससे सड़क सुरक्षा के लिहाज से भी बड़ा खतरा पैदा हो रहा है. संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराने पर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नीलगाय द्वारा वाहनों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 17:17 IST
homerajasthan
जोधपुर में नीलगाय के आतंक से लोग परेशान, नहीं दे रहा प्रशासन ध्यान!