RajasthanPolitics

क्या मुख्य सचिव चला रहे सरकार ?, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा – आचार संहिता में सरकारी तंत्र ही काम करता है

निराला समाज टीम जयपुर।

मुख्य सचिव सुधांश पंत के पैरेलल सरकार चलाने के विपक्ष के आरोपों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने तल्ख पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। अब बताइए आचार संहिता में कौन काम करेगा?

आचार संहिता में सरकारी तंत्र ही काम करता है। आचार संहिता किस बात की होती है। यह उनको (विपक्ष को) सोचना चाहिए। एक इंटरव्यू के दौरान सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास कहने के अलावा कोई आधार नहीं है।

मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में भारत भ्रमण में व्यस्त होने और प्रदेश में पानी बिजली संकट पर ध्यान नहीं देने के आरोपों पर सीएम भजनलाल ने कहा- विपक्ष का आधार होता है, वह केवल कहने का होता है। कांग्रेस सरकार ने 2022-23 में अगस्त सितंबर में बिजली ली। उसे मई जून जुलाई में लौटाने का एमओयू किया था।

मई, जून और जुलाई में सबसे ज्यादा बिजली की आवश्यकता होती है। उस समय बिजली लौटाने का समझौता कर रहे हो, यह कौनसी दूरदर्शिता थी?

आप अगस्त सितंबर में बिजली लेकर जून के महीने में बिजली लौटाने का समझौता कर रहे हो। यह राजस्थान की जनता के प्रति कैसा कुठाराघात कर रहे हो। इस पर सोचना चाहिए था।

सीएम ने कहा- कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन की योजना को डिरेल कर दिया। इस योजना को 2023 तक पूरा करना था, लेकिन अधर में लटक रही है। इन्होंने कहीं काम नहीं किया, अगर काम किया तो केवल भ्रष्टाचार करने का किया। जेजेएम में भी खूब भ्रष्टाचार किया।

गर्मी से मौतों पर मुआवजे के सवाल पर बोले सीएम

गर्मी से होने वाली मौतों पर मुआवजे के सवाल पर सीएम ने कहा- गर्मी के मौसम में हमने व्यवस्थाएं की हैं। हमने सभी कलेक्टरों और प्रभारी सचिवों को सभी व्यवस्थाएं करने को कहा है।

हर बार गर्मी के मौसम में राजस्थान में हीटवेव का प्रकोप होता है। हमने प्रभारी सचिवों को 28 और 29 मई को जिलों में भेजा। हमने पार्टी के विधायकों, सांसदों और कार्यकर्ताओं को भी जनता की मदद के लिए लगने को कहा।

सीएम भजनलाल ने शुक्रवार को सभी प्रभारी सचिवों की मीटिंग भी ली।

सीएम भजनलाल ने शुक्रवार को सभी प्रभारी सचिवों की मीटिंग भी ली।

यह साल पानी और बिजली पर काम के लिए है

सीएम ने कहा- यह साल बिजली और पानी के लिए है, वो इसलिए है क्योंकि यहां इन दोनों की जरूरत है। इसी से हमारा उद्योग, पर्यटन चलेगा, योजनाएं बनेगी। पानी के लिए हम जल स्वावलंबन के माध्यम से पुराने रिसोर्स को फिर से जीवित करेंगे। पानी की नई योजनाएं और सोर्स तलाशेंगे। सिंचाई, उद्योग और पीने के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे। अगले आने वाले दो साल में हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएंगे।

इस बार भी राजस्थान में हम 25 सीटें जीतेंगे, अटकलें तो 2014 और 2019 में भी लगी थीं

राजस्थान में 25 लोकसभा सीटें नहीं जीतने और सीएम के तौर पर बड़ी परीक्षा के सवाल पर भजनलाल शर्मा ने कहा- पार्टी के हर कार्यकर्ता ने काम किया है। मैं मानता हूं और हमेशा कहता भी हूं कि 2014 में भी 25 सीट आई थी, 2019 में 25 सीट आई थी और अब 2024 में भी हम 25 सीटों पर जीतेंगे। कम सीटें आने की अटकलें और अनुमान तो 2014 और 2019 में भी खूब लगाए गए थे, लेकिन रिजल्ट क्या रहा। इसलिए रिजल्ट आने दीजिए सब साफ हो जाएगा।

सीएम भजनलाल ने कहा- लोगों को पीएम मोदी पर विश्वास है। जो सबसे बाड़ा आधार है।

सीएम भजनलाल ने कहा- लोगों को पीएम मोदी पर विश्वास है। जो सबसे बाड़ा आधार है।

लोगों को पीएम के वादों और काम पर विश्वास

उन्होंने कहा- जहां भी मैं गया हूं, मुझे लगता है कि देश के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है। मोदी पर विश्वास इसलिए किया। क्योंकि वो जो कहते हैं वह करते हैं। 2014 के बाद लोगों ने बदलते हुए भारत को देखा है। यही लोगों के पीएम पर विश्वास का सबसे बड़ा आधार है।

भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं छोड़ेंगे

सीएम ने कहा- सरकार में बहुत से अफसर कड़ी मेहनत और लगन से काम करने वाले हैं। ईमानदारी से काम करने वाले हैं। उनको प्रोत्साहित किया जाएगा। जो लोग ऐसे होंगे जिन्होंने केवल भ्रष्टाचार किया। उनको बख्शा नहीं जाएगा।

पेपर लीक में कितना बड़ा ​आदमी शामिल हो, उसे बख्शेंगे नहीं

पेपर लीक में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई के सवाल पर कहा- हमें 90 दिन काम करने का मौका मिला। आचार संहिता लग गई। मैंने सदन में भी कहा और जनता के बीच में भी कहा है। कोई कितना बड़ा व्यक्ति हो, पेपर लीक में लिप्त है। भ्रष्टाचार किया है तो उसे जेल भेजेंगे। जिन्होंने युवाओं की आंखों में आंसू लाने का काम किया, जिन्होंने बच्चों को धोखा दिया हम उनमें से किसी को नहीं छोड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj