देश तेरे बाप का है क्या ? लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर अली गोनी ने लिखा पोस्ट, यूजर्स को सिखाया सबक
नई दिल्ली. टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना प्रक्रिया के दौरान ट्वीट किया है. उन्होंने जैसे ही ट्वीट किया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऐसे में एक्टर काफी गुस्से में आ गया . उन्होंने एक यूजर को सबक सिखाते हुए एक और ट्वीट किया किया.
अली गोनी ने लिखा- दोनों ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बार कड़ी टक्कर होने वाली है… जो भी जीतेगा बस हमारे देश का भला हो. जय हिंद. अली के लिखते ही सोशल मीडिया पर ताबतोड़ रिएक्शन आने लगा. कोई उनके पोस्ट को शानदार बताया को किसी को उनकी ये बातें अच्छी नहीं लगी. इसी बीच एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर एक आपत्तिजनक कमेंट कर बैठा.
अली गोनी के पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें ‘मुल्ला’ कहा और कमेंट करते हुए लिखा- ‘लेकिन मुल्ले तू इतना खुश क्यों लग रहा है. ‘ कमेंट पढ़ते ही एली गोनी भड़क गए और उन्होंने यूजर की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- क्यों ये देश तेरे बाप का है सिर्फ तू ही खुश हो सकता है? फेसलेस भाई या बहन जो भी है तू.
बता दें कि अली गोनी जम्मू-कश्मीर से संबंध रखते हैं. उनका का जन्म 25 फरवरी 1991 में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला 5 से बतौर कंटेस्टेंट से किया था, हालांकि बतौर टीवी एक्टर उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से की थी. उस सीरियल में उन्होंने ‘रोमी भल्ला’ का किरदार निभाया था. इस किरदार से वह घर-घर फेमस हो गए. इस शो के बाद उन्हें 2015 में वह टीवी सीरियल कुछ तो है ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान’ में ‘राज कपूर’ की भूमिका निभाई और फिर से दर्शकों पर छा गए. ‘ बहू हमारी रजनी कांत’, ‘ढाई किलो प्रेम’, और ‘नागिन 3’ जैसे शो में भी उन्हें खूब पसंद किया. साल 2020 में खतरों के खिलाड़ी में नजर आए थे.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 14:15 IST