ये पौधा है या आपका डॉक्टर! इसके फायदे सुनते ही लगा लेंगे घर में, इतनी बीमारियों में देता है आराम

Last Updated:March 24, 2025, 10:12 IST
प्रकृति में ऐसे कई पौधे पाए जाते हैं, जो धार्मिक दृष्टि से तो महत्वपूर्ण हैं ही, लेकिन आयुर्वेद में भी वह अपना काफी महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. धार्मिक दृष्टि से देखें तो इसे लगाना घर के आंगन में शुभ माना गया है…और पढ़ेंX
तुलसी का पौधा
हाइलाइट्स
तुलसी धार्मिक और आयुर्वेदिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैतुलसी के पत्तों का रस सर्दी, खांसी और दमा में फायदेमंद हैतुलसी का तेल कान दर्द और दांत दर्द में आराम देता है
जयपुर. प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं, जो आयुर्वेद और धार्मिक महत्व के हिसाब से बहुत फायदेमंद होते हैं, ऐसा ही एक पौधा है तुलसी. यह पौधा धार्मिक दृष्टि से तो काफी अधिक महत्वपूर्ण है ही. हिन्दू धर्म में यह पौधा काफी शुभ माना गया है, लेकिन आयुर्वेद में भी यह पौधा अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. घर के आंगन में इस पौधे को लगाना सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा इसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ भी है. इसके जरिए आप कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं आयुर्वेदिक चिकित्सक से इसके फायदे
इन बीमारियों में है काफी फायदेमंदआयुर्वेदिक चिकित्सक नरेंद्र कुमार ने बताया कि आयुर्वेद में भी तुलसी का बहुत बड़ा स्थान है, इसे सभी जड़ी बूटियों की देवी कहा जाता है. वे बताते हैं तुलसी के पत्तों का रस शहद और अदरक के साथ मिलाकर ब्रोंकाइटिस, दमा, इन्फ़्लुएंज़ा, खांसी, और सर्दी में फ़ायदेमंद होता है. इसके अलावा तुलसी के तेल का प्रयोग कान के दर्द को दूर करने में किया जाता है. आगे वे बताते हैं, कि इसके अलावा मच्छर और कीड़े भगाने के लिए भीतुलसी के पौधे को घर के आसपास लगाना लाभदायक होता है. तुलसी की पत्तियों का रस बालों में लगाने से डैंड्रफ कम होता है. वहीं, दांत दर्द में इसको चबाने या इसका तेल लगाने से आराम मिलता है.
तुलसी के घरेलू उपचारतुलसी को आयुर्वेद में एक गुणकारी औषधि माना गया है. इसके कई घरेलू उपचार हैं जो अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं में मदद कर सकते है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर और दिन में 2-3 बार सेवन से सर्दी जुकाम और खांसी दूर हो जाती है. इसके अलावा तुलसी, अदरक, काली मिर्च और गुड़ को पानी में उबालकर पीने से कफ और गले की खराश से राहत मिलती है.
त्वचा के लिए भी है तुलसी फायदेमंदआगे आयुर्वेदिक चिकित्सक ने बताया, कि पाचन तंत्र सुधारने, एसिडिटी, गैस और अपच व त्वचा के लिए, तुलसी का पौधा बहुत अधिक फायदेमंद है. इसके अलावा मुंहासों के लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर हो जाते हैं. वहीं चेहरे के दाग धब्बे और एलर्जी से राहत पाने के लिए भी तुलसी का उपयोग किया जाता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 10:12 IST
homelifestyle
ये पौधा है या डॉक्टर! इसके फायदे सुनते ही लगा लेंगे घर में, बीमारी करेगा दूर!
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.