कौन थे रॉब रेनर और मिशेल? जिनके बेटे पर ही लगे हत्या के आरोप, रिश्तों पर खुद कहा था- ‘हमारा गहरा जुड़ाव नहीं था’

मशहूर अमेरिकी डायरेक्टर और एक्टर रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर में मृत पाया गया. अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के शरीर पर चाकू के घाव हैं. इस मामले में पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, उनके पास दोपहर करीब 3:30 बजे मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉल आई. जब टीम मौके पर पहुंची, तो 78 वर्षीय रॉब और 68 वर्षीय मिशेल को मृत पाया गया. चलिए बताते हैं रॉब रेनर क्यों इतने फेमस थे और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में.
पुलिस ने इस घटना को हत्या करार दिया. लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के रॉबरी होमिसाइड डिविजन की टीम मामले की जांच कर रही है. मामले में अभी किसी पर भी आधिकारिक तौर पर आरोप नहीं लगाया गया है. इस खबर ने हॉलीवुड में सनसनी मचा दी है, और फिल्मी दुनिया के लोग इस घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बास ने भी इसे शहर के लिए एक बड़ा नुकसान बताया.
बेटे पर लगे आरोपरॉब रेनर और मिशेल की हत्या के आरोप उनके बेटे निक रेनर पर भी लगते दिख रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं. एक बार निक ने पैरेंट्स के साथ रिश्तों पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कुबूल किया था कि उनका पिता के पिता के साथ कोई खास रिश्ता नहीं है. निक ने बीइंग चार्ली फिल्म लिखी थी जिसका डायरेक्शन उनके पिता ने ही किया था. एक बार इस फिल्म के दौरान निक ने बताया था कि बचपन में उनका रिश्ता पिता के साथ कुछ खास नहीं था. ज्यादा आपस में मिलते जुलते नहीं थे. लेकिन फिल्म ने उन्हें करीब ला दिया था.
कौन थे रॉब रेनररॉब रेनर सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि हॉलीवुड के सबसे चर्चित डायरेक्टर्स में से एक भी थे. उनका जन्म 6 मार्च 1947 को न्यूयॉर्क में एक यहूदी परिवार में हुआ. उनके पिता, कार्ल रेनर, खुद एक प्रसिद्ध अभिनेता और कमीडियन थे. फिल्म और एक्टिंग की दुनिया से जुड़ाव उनके बचपन से ही रहा. रॉब ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की और टीवी सीरियल ‘ऑल इन द फैमिली’ के लिए उन्हें लोकप्रियता मिली. इस शो में उन्होंने मीटहेड का किरदार निभाया, जिसने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया और इसके लिए उन्हें दो एमी अवॉर्ड भी मिले.
रॉब रेनर की फिल्मेंइसके बाद रॉब ने डायरेक्शन में कदम रखा और हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाई, जिनमें ‘दिस इज स्पाइनल टैप’, ‘स्टैंड बाय मी’, ‘द प्रिंसेस ब्राइड’, ‘व्हेन हैरी मेट सैली’, ‘मिजरी’ और ‘ए फ्यू गुड मैन’ शामिल हैं. ‘ए फ्यू गुड मैन’ को 1992 में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म में जैक निकोलसन और टॉम क्रूज जैसे बड़े अभिनेता नजर आए थे.
रॉब ने जीते कई नामी अवॉर्ड्सरॉब को फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड मिले, जिनमें चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और कई डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन शामिल हैं.
रॉब रेनर का हुआ था तलाक, फिर की दूसरी शादीरॉब की निजी जिंदगी भी फिल्मी कहानी जैसी रही. उन्होंने 1971 में डायरेक्टर और एक्ट्रेस पेनी मार्शल से शादी की, लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 1981 में तलाक हो गया. इस शादी से रॉब ने पेनी की बेटी ट्रेसी को गोद लिया. इसके बाद 1989 में उन्होंने मिशेल सिंगर से शादी की. मिशेल खुद एक एक्ट्रेस और फोटोग्राफर थीं. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘व्हेन हैरी मेट सैली’ के सेट पर हुई थी. शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए- जेक (1991), निक (1993) और रोमी (1997).
सामाजिक और राजनीतिक रूप से भी एक्टिवफिल्मी दुनिया में सक्रिय रहने के अलावा, रॉब रेनर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में भी आगे रहे. वे अमेरिकी राजनीति में एक मुखर पॉलिटिकल एक्टिविस्ट थे और अपने विचारों के लिए जाने जाते थे. 2024 में रॉब ने अपनी कल्ट फिल्म ‘स्पाइनल टैप’ के सीक्वल पर काम शुरू किया था. इसके अलावा, वे टीवी शोज और फिल्मों में कैमियो रोल करते रहे, जिनमें ‘द लैरी सैंडर्स शो’, ‘द सिम्पसंस’ और ‘न्यू गर्ल’ शामिल हैं.



