ISC Result 2025 Date: CISCE 12वीं रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, टॉपर्स लिस्ट जारी होगी या नहीं! जानें डिटेल

Last Updated:April 05, 2025, 15:32 IST
CISCE ISC Result 2025 Date: सीआईएससीई आईएससी यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है. जो कोई भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक cisce.org के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ISC Result 2025 Date: CISCE 12वीं का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी
CISCE ISC Result 2025 Date: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं. ये परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक हुई. अब जब परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, तो छात्रों को अपने कक्षा 12वीं के रिजल्ट का इंतजार है. इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि ISC 2025 का रिजल्ट मई महीने में जारी किया जा सकता है.
छात्र जो भी ISC परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद सीधे इस लिंक के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. पिछले साल ISC 2024 का रिजल्ट 6 मई को सुबह 11 बजे जारी किया गया था. अगर किसी छात्र ने सुधार परीक्षा दी थी, तो उनके रिजल्ट 7 अगस्त 2024 को जारी किए गए थे. जब रिजल्ट घोषित होंगे, तो छात्र अपने UID और इंडेक्स नंबर के जरिए CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. मूल मार्कशीट छात्रों को उनके स्कूल से ही प्राप्त करनी होगी.
CISCE ISC Result 2025 ऐसे करें चेकCISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CISCE ISC Result 2025 लिखा हो.आवश्यक विवरण दर्ज करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.रिजल्ट सेव करें और इसे सेव करें.
पिछले सालों का कैसा रहा परफॉर्मेंसहर साल ISC परीक्षाओं में शानदार रिजल्ट देखने को मिलते हैं. वर्ष 2024 में कुल 99.47% छात्र पास हुए, जिसमें लड़कियां 99.65% और लड़के 99.31% पास हुए थे. 2023 में कुल 98.94% छात्र सफल रहे, जहां लड़कियों की पास प्रतिशत 99.21% और लड़कों की 98.71% रही. वहीं वर्ष 2024 में सिंगापुर, दुबई, और इंडोनेशिया के स्कूलों ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों में 100% रिजल्ट हासिल किया है.
CISCE टॉपर्स की लिस्ट अब क्या होती है जारीCISCE अब टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करता है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्रों के बीच अनुचित कंपटीशन न बढ़े. CISCE के सचिव जोसेफ इमैनुएल ने इस नीति की पुष्टि की है और यह दोनों परीक्षाओं ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) पर लागू होती है.
ये भी पढ़ें…IDBI Bank में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 197000 होगी मंथली सैलरीJEE में टॉप 2 रैंक, IIT दिल्ली से B.Tech की डिग्री, अब अमेरिका में कर रहे हैं ये काम
First Published :
April 05, 2025, 15:32 IST
homecareer
CISCE 12वीं रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, ऐसे कर पाएंगे चेक