दीपिका पादुकोण के ‘8 ऑवर शिफ्ट’ डिमांड पर ईशान खट्टर के बेबाक बोल- ‘कभी-कभी हम…’

Last Updated:October 19, 2025, 23:36 IST
दीपिका पादुकोण के ‘कल्कि 2’ छोड़ने पर 8 घंटे शिफ्ट बहस छिड़ी, ईशान खट्टर ने अब इस पर अपने विचार बयां किए. उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच अंतर भी बताया.
ख़बरें फटाफट
ईशान ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण फिल्म ‘कल्कि 2’ से बाहर हुईं, तो फिल्ममेकर्स के साथ उनके मतभेद सामने आए. एक्ट्रेस की डिमांड पर काफी बहस हुई, जिनमें से एक डिमांड 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर थी. लोगों ने दीपिका के पक्ष-विपक्ष में बयान दिए. अब बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस पर अपने विचार साझा किए.
ईशान खट्टर ने कहा कि काम के जुनून के साथ दूसरों का भी ख्याल रखने की जरूरत है. उन्होंने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे सेट पर रहा हूं, जहां कभी-कभी समय के नियमों का भी उल्लंघन हुआ है, लेकिन मैं कहूंगा कि यह एक महत्वपूर्ण बातचीत है. लोगों का ध्यान रखें. अभिनेता होने के नाते यह कहना कि मैं केवल इतने घंटे काम करूंगा, एक विशेषाधिकार है, लेकिन दूसरों का भी ख्याल रखना चाहिए. अभिनय करना जुनून का काम है, कभी-कभी हम शिफ्ट से आगे बढ़ जाते हैं.’
हॉलीवुड-बॉलीवुड का बताया फर्कहॉलीवुड और बॉलीवुड में काम करने में क्या फर्क है? इस पर ईशान ने कहा, ‘यहां का खाना बेहतर है. हम सभी कहानीकार हैं और हम सबका काम एक जैसा है, लेकिन उनके काम करने के तरीके अलग हैं. सब कुछ सुव्यवस्थित है, यहां चीजें थोड़ी बेतरतीब हैं. हर कोई ब्लूटूथ से जुड़ा हुआ है. हर कोई अपने काम में फंसा है, लेकिन इस पागलपन का भी एक तरीका है. हम बहुत जुगाड़ू और जुनूनी हैं, हम जरूरत से अधिक घंटे काम करते हैं.’ ईशान खट्टर ने ‘द परफेक्ट कपल’ में निकोल किडमैन के साथ काम करने के बारे में बात की.
फिल्म ‘होमबाउंड’ में काम की हुई तारीफईशान खट्टर ने कहा, ‘वह एक आदर्श हैं. निकोल में एक युवा कलाकार जैसी ईमानदारी दिखी, मैंने अपने कुछ युवा सह-कलाकारों में ऐसी ईमानदारी नहीं देखी थी. उनके साथ काम करना बेहद शानदार अनुभव था.’ ईशान को हाल ही में विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘होमबाउंड’ में देखा गया था. नीरज घायवान ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. इसे ऑस्कर 2026 के लिए भारत की आधिकारिक फिल्म के रूप में चुना गया है. फिल्म बचपन के दोस्तों, शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा), के इर्द-गिर्द घूमती है. वे पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, लेकिन वक्त उनकी दोस्ती और सपने की कड़ी परीक्षा लेता है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 23:36 IST
homeentertainment
दीपिका पादुकोण के ‘8 ऑवर शिफ्ट’ डिमांड पर ईशान खट्टर के बेबाक बोल- ‘कभी-कभ…’