ईशान किशन गोल्डन डक के हुए शिकार, काव्या मारन का टूटा दिल! रिएक्शन हो रहा वायरल

Last Updated:March 27, 2025, 20:48 IST
ईशान किशन ने इस आईपीएल में नई टीम के साथ शतक से शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे मैच में वह जीरो पर आउट हुए. उन्हें पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलयिन भेज दिया. ईशान को पहली गेंद पर आउट होता देख सनराइजर्स हैदराब…और पढ़ें
ईशान किशन पहली गेंद पर हुए आउट, काव्या मारन हुईं मायूस.
हाइलाइट्स
काव्या मारन अपनी टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंची हैं ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ा था सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन का रिएक्शन वायरल
नई दिल्ली. ईशान किशन के जीरो पर आउट होते ही सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का चेहरा उतर गया. काव्या हर मैच की तरह इस मैच में भी स्टेडियम पहुंचीं. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में ईशान से काव्या को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज दूसरे मैच में फ्लॉप रहा. ईशान के बल्ले से एलएसजी के खिलाफ एक भी रन नहीं निकला.काव्या दर्शक दीर्घा में बैठकर अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रही थीं.लेकिन जैसे ही शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो गेंदों पर लगातार 2 झटके दिए काव्या मारन मायूस हो गईं.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी मैच में शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर युवा ओपनर अभिषेक शर्मा को निकोलस पूरन के हाथों आउट कराकर सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका दिया. अभिषेक एक चौके की मदद से 6 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शार्दुल ने अगली गेंद पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को चलता किया.उन्होंने ईशान को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. ईशान पहले मैच में शतक जड़कर आए थे लेकिन उन्हें सेट होने से पहले ही पवेलियन लौटना पड़ा. हैदराबाद ने तीन ओवर में 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे.
वो 5 खिलाड़ी… जो शादी के बाद पहली बार खेल रहे आईपीएल, 1 प्लेयर को 23.75 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा
SRH vs LSG Playing XI: ऋषभ पंत ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, एलएसजी की इलेवन में 1 बदलाव
Shardul Thakur Power 🔥💯Kavya Maran#SRHvLSG #SRHvsLSG @LucknowIPL @SunRisers pic.twitter.com/dpy9hEaP4V
— Prince Kumar 🇮🇳 (@PrinceK51382724) March 27, 2025