ईशान किशन का तूफान… मैदान पर गदर मचाकर किसे भेजा फ्लाइंग किस, उधर खुशी से झूम उठी काव्या मारन

Last Updated:March 23, 2025, 18:24 IST
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा. उन्होंने 45 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद ईशान किशन ने मैदान से फ्लाइंग किस भेजा. उधर टी…और पढ़ें
ईशान किशन की फ्लाइंग किस पर खुशी से झूम उठीं काव्या मारन.
हाइलाइट्स
ईशान किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए ईशान ने शानदार पारी खेलने पर भेजा फ्लाइंग किस सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या भी स्टेडियम में हैं
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन आईपीएल में अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिए हमेशा स्टेडियम पहुंचती हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मौजूदा सीजन के पहले मैच में भी काव्या सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का लुत्फ उठाती हुई नजर आईं. इस दौरान हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन का तूफान देखने को मिला जिन्होंने महज 45 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. इस दौरान जब ईशान ने अर्धशतक पूरा किया तब उन्होंने मैदान से फ्लाइंग किस भेजा. उधर खुशी से काव्या मारन झूमने लगीं. ईशान ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी खेली.
ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए बड़ी पारी बेहद जरूरी थी.टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस दौरान कई घरेलू टूर्नामेंट खेले जहां उन्होंने अच्छी पारियां खेली. ईशान ने अर्धशतक जड़कर मैदान पर अपनी खुशी का इजहार अलग तरीके से किया.उन्होंने फ्लाइंग किस किया जिसके बाद काव्या मारन की खुशी देखते ही बन रही थी. काव्या का रिएक्शन वायरल है. ईशान की शानदार शतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा बड़ा स्कोर बनाया.हैदराबाद ने 6 विकट पर 286 रन बनाए.आईपीएल में उसका सबसे बड़ा स्कोर 287 रन का है. जो उसने पिछले सीजन बनाया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर की उधेड़ी बखिया… बने आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज, 1 साल बाद मोहित का रिकॉर्ड टूटा
3 साल की उम्र में मां को खोया… पिता ने की दूसरी शादी, चाचा ने सपना किया पूरा, अब आईपीएल में पहुंचा युवा क्रिकेटर
Was that flying kiss from Ishan Kishan directed at Rahul Dravid. #SRHvsRR pic.twitter.com/301H886xgz
— Tarun Kumar (@tarunj_jha) March 23, 2025