Ishan Kishan breaks silence on selection in Team India: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार खेल का प्रदर्शन करने के बाद ईशान किशन ने टीम इंडिया के चयन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Last Updated:December 19, 2025, 08:59 IST
Ishan Kishan: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने अपने सिलेक्शन को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. ईशान किशन ने कहा कि जब उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में मौका नहीं मिला तो उन्हें बुरा लगा था. ईशान किशन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है.
ईशान किशन ने SMAT में किया कमाल
नई दिल्ली: विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तबाही मचा दी. ईशान ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्की कप्तानी में भी कमाल किया. ईशान की कप्तानी में झारखंड की टीम ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा को हराकर खिताबी जीत हासिल की. झारखंड पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैंपियन बनी है. टीम को चैंपियन बनाने के बाद ईशान ने टीम इंडिया में अपने चयन को लेकर दिल की बात कही.
स्पोर्टस्टार से बात करते हुए ईशान किशन ने कहा, “मैं अब उस जोन में नहीं हूं. जब मेरा चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ तो मुझे काफी बुरा लगा क्योंकि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन मैंने खुद से कहा कि अगर इस प्रदर्शन के बाद भी चयन नहीं हो रहा तो शायद मुझे और अधिक करने की जरूरत है, शायद मुझे अपनी टीम को जीत दिलानी होगी.”
आखिरी बार भारत के लिए कब खेले थे ईशान?
ईशान किशन टीम इंडिया में 2 साल से जगह नहीं बना पा रहे हैं. ईशान किशन को अनुशासन के आधार पर टीम से बाहर किया गया था. ईशान भी मानते हैं कि जब उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया तो वह समय उनके लिए काफी मुश्किल था. ईशान टीम इंडिया के लिए आखिरी बार नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में खेले थे. उसके बाद से ही ईशान किशन की टीम में वापसी नहीं हो पाई.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 19, 2025, 08:59 IST
homecricket
मुझे बुरा लगा… टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर ईशान किशन ने तोड़ी चुप्पी



