Sports

इशान किशन हुए चोटिल, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में खेलना मुश्किल, संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

नई दिल्ली. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. चोट की वजह से इशान को शुरुआती मैच गंवाना पड़ सकता है. उनके बाएं हाथ में चोट है. इशान को दलीप ट्रॉफी मैच में इंडिया डी टीम में चुना गया है जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. उनकी जगह चयनकर्ता संजू सैमसन का चयन कर सकते हैं. संजू सैमसन को पहले चारों में से किसी भी टीम में नहीं चुना गया था. दलीप ट्रॉफी के 61वें सीजन का आगाज 5 सितंबर से हो रहा है जिसमें चार टीमें इंडिया ए, बी, सी और डी खेल रही हैं. इशान ने पिछले सीजन डोमेस्ट्रिक टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था.

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, ‘इशान किशन (Ishan Kishan) के बाएं हाथ में चोट है. उनकी जगह सेलेक्टर्स संजू सैमसन को ग्रुप डी में चुन सकते हैं. इशान किशन ने हाल में बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. यह चोट शायद उन्हें उसी टूर्नामेंट में लगी है. सेलेक्टर्स ने हालांकि अभी तक इशान के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. ग्रुप डी में इशान के बाद केएस भरत एकमात्र विकेटकीपर के रूप में विकल्प उपलब्ध हैं.

पहले ही टी20 में टीम इंडिया को दिलाई जीत, धोनी का रहा खास, फिर दोबारा नहीं मिला मौका

IND vs BAN Head To Head: भारत के खिलाफ 24 साल से जीत को तरस रहा बांग्लादेश, क्या इस बार होगा उलटफेर? क्या कहते हैं आंकड़े

प्रसिद्ध कृष्णा के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते एनसीए के प्रशिक्षकदूसरी ओर, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के भी चोटिल होने की खबरें आ रही हैं. कृष्णा ने चार महीने बाद रिहैब कंपलीट करने के बाद गेंदबाजी शुरू कर दी है. बावजूद इसके एनसीए के प्रशिक्षक एहतिहात बरतना चाहते हैं और कृष्णा को पूरी तरह फिट होने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते. पिछले दो सीजन से प्रसिद्ध इस चोट से परेशान हैं. उनके रणजी ट्रॉफी सीजन के आखिरी चरण में पूरी तरह फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है.

सूर्यकुमार भी हो चुके हैं बाहरचोट की वजह से सूर्यकुमार यादव भी दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच से बाहर हो चुके हैं. सूर्या को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हाथ में चोट लगी थी. इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी बुखार की वजह से बाहर हो गए. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अब इंडिया बी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Tags: Duleep trophy, Ishan kishan, Sanju Samson

FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 22:34 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj