अमिताभ बच्चन से ‘बदतमीजी’ पर इशित भट्ट का इमोशनल बयान, माफी के बाद मिला सपोर्ट- ‘मैं वादा करता हूं कि…’

Last Updated:October 20, 2025, 15:57 IST
कौन बनेगा करोड़पति 17 में आए 10 साल के इशित भट्ट को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. दरअसल, उन्होंने क्विज शो में सवाल-जवाब के दौरान नर्वस होकर कुछ इस तरह बर्ताव किया कि वे लोगों को अक्खड़ दिखे. अब इशित भट्ट ने एक इमोशनल बयान जारी करके बिग बी से माफी मांगी है और उन्हें सपोर्ट करने की अपील की है.इशित भट्ट को बर्ताव की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था. (फोटो साभार: SET/)Videograb)
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में आए 10 साल के बच्चे इशित भट्ट ने सबका ध्यान खींचा. वे जब हॉट सीट पर बैठे, तो सवाल-जवाब के दौरान बिग बी को बार-बार टोका और उन्हें नियमों को समझाने में समय बर्बाद न करने की अपील की. लोगों को उनका रवैया रूखा लगा. आलोचना के बाद इशित भट्ट ने माफी मांगी है.
इशित भट्ट गुजरात से ताल्लुक रखते हैं और पांचवीं कक्षा के छात्र हैं. केबीसी 17 के एक खास एपिसोड के प्रसारित होने के तुरंत बाद इशित की काफी आलोचना हुई. लोगों ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए. वे लोगों को अक्खड़ और ओवर-कॉन्फिडेंस नजर आए. इशित भट्ट ने अब पब्लिक के सामने अमिताभ बच्चन से बर्ताव के लिए माफी मांगी है. एक इंस्टाग्राम अकाउंट से इशित भट्ट का वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें वह बिग बी से एक तस्वीर के लिए विनम्रता के साथ अपील कर रहा है और अभिनेता तुरंत उसकी इच्छा पूरी कर रहे हैं.
View this post on Instagram