अलवर से पकड़ा गया ISI का जासूस! दो साल से लीक कर रहा था सेना की गोपनीय जानकारी, महिला एजेंट से था संपर्क

Last Updated:October 11, 2025, 12:02 IST
Alwar News: राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने अलवर जिले के गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारीयों के अनुसार, वह पिछले दो वर्षों से पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था. जांच में खुलासा हुआ कि मंगत सिंह आईएसआई की महिला एजेंट ‘ईशा शर्मा’ के हनीट्रैप में फंस गया था और पैसे के लालच में अलवर छावनी से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं साझा करता था. उसके मोबाइल फोन से कई संवेदनशील जानकारियां मिली है.
ख़बरें फटाफट
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला मंगत सिंह अलवर से गिरफ्तार
अलवर. राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए अलवर जिले के गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मंगत सिंह के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत 10 अक्टूबर 2025 को जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज किया गया. राजस्थान इंटेलिजेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से प्रदेश के सीमावर्ती और सामरिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है.
अलवर, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा है, अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहां स्थित छावनी क्षेत्र भारतीय सेना के प्रमुख ठिकानों में से एक है, जहां सैन्य गतिविधियां और रणनीतिक योजनाएं संचालित होती रहती है. निगरानी के दौरान मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई. जांच में पता चला कि वह पिछले दो वर्षों से पाकिस्तानी हैंडलर्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से संपर्क में था.
ISI की महिला एजेंट की जाल में फंस गए गए थे मंगत सिंह
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मंगत सिंह को आईएसआई की एक महिला एजेंट ईशा शर्मा ने हनीट्रैप के तहत फंसाया था. पैसे के लालच के साथ-साथ भावनात्मक बंधन का फायदा उठाकर उससे अलवर छावनी क्षेत्र की गोपनीय जानकारियां हासिल की जा रही थीं. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले और बाद में भी मंगत ने लगातार संवेदनशील सूचनाएं साझा कीं, जिनमें सैन्य ठिकानों की लोकेशन, वाहनों की आवाजाही और अन्य रणनीतिक स्थलों का विवरण शामिल था. जयपुर के केंद्रीय पूछताछ केंद्र पर विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई गहन पूछताछ और उसके मोबाइल फोन के तकनीकी परीक्षण से ये तथ्य पुष्ट हो गए.
मंगत सिंह से पूछताछ जारी
मंगत सिंह ने देश के अन्य सामरिक स्थलों की भी जानकारी लीक की, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा था. हाल ही में जैसलमेर, मेवात और अन्य सीमावर्ती जिलों में इसी तरह के जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश हो चुका है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक विशेष अभियान था, जिसमें पाकिस्तानी जासूसों की गतिविधियों पर नकेल कसी गई. हनीट्रैप जैसी रणनीतियां आम नागरिकों को फंसाने में सफल हो रही है. मंगत सिंह, जो स्थानीय स्तर पर सामान्य जीवन जीने का दिखावा करता था, अब हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच आगे बढ़ेगी और उसके संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) जैसी एजेंसियां भी इस जांच में सहयोग कर रही है. इस गिरफ्तारी से आईएसआई के एक और नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, लेकिन चुनौतियां बरकरार हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 12:02 IST
homerajasthan
अलवर से पकड़ा गया ISI का जासूस! दो साल से लीक कर रहा था गोपनीय जानकारी