World
Islamist preacher Anjem Choudary charged with 3 terrorist offences | हिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी पर लगे 3 आतंकी अपराध के आरोप, मिल सकती है सख्त सज़ा

जयपुरPublished: Jul 24, 2023 06:30:44 pm
Anjem Choudary Charged With These Offences: पिछले हफ्ते लंदन में गिरफ्तार हुए हिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी की मुश्किलें जल्द ही बढ़ सकती हैं। इसकी वजह है अंजेम पर लगे आरोप। कौनसे हैं वो आरोप जो अंजेम पर लगे हैं? आइए जानते हैं।
Anjem Choudary
लंदन में रहने वाला मौलवी अंजेम चौधरी, जो अक्सर ही हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता है, को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गया था। पिछले सोमवार (17 जुलाई) की सुबह लोकल पुलिस ने अचानक से पूर्वी लंदन में स्थित अंजेम के घर पहुंचकर उसे दबोच लिया। अंजेम ने अपनी गिरफ्तारी का पूरी तरह से विरोध किया, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई और उसे जेल में बंद कर दिया गया। अब अंजेम के खिलाफ 3 आतंकी अपराध के आरोप लगाए गए हैं।