Isolate immediately as soon as you have flu, do not use this stuff | आईफ्लू होते ही तुरंत हों आइसोलेट, दूसरे का ये सामान नहीं करें इस्तेमाल, जानें पूरा मामला

जयपुरPublished: Jul 30, 2023 01:22:40 am
आईफ्लू होने पर खुद को घर में आइसोलेट कर लें। वहीं मरीज खुद के मोबाइल, आईड्रॉप, रुमाल, तौलिए अलग रखें। इससे घर या ऑफिस में लोगों को इसका शिकार होने से बचा सकेंगे। राजधानी में आईफ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। निजी व सरकारी अस्पतालों में नेत्ररोग विभाग की ओपीडी में 30 से 35 प्रतिशत मरीज आईफ्लू के आ रहे हैं।
आईफ्लू होते ही तुरंत हों आइसोलेट, दूसरे का ये सामान नहीं करें इस्तेमाल, जानें पूरा मामला
जयपुर. आईफ्लू (eye flu) होने पर खुद को घर में आइसोलेट कर लें। वहीं मरीज खुद के मोबाइल, आईड्रॉप, रुमाल, तौलिए अलग रखें। इससे घर या ऑफिस में लोगों को इसका शिकार होने से बचा सकेंगे। राजधानी में आईफ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। निजी व सरकारी अस्पतालों में नेत्ररोग विभाग की ओपीडी में 30 से 35 प्रतिशत मरीज आईफ्लू के आ रहे हैं।