Israel army says IDF fighter jets killed Asem Abu Rakaba | हमास के वायुसेना प्रमुख असीम अबू रकाबा का हुआ खात्मा, इज़रायली सेना ने किया दावा
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग में इज़रायल को एक और कामयाबी मिली है। क्या है वो कामयाबी? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध को 21 दिन पूरे हो चुके हैं और आज इसका 22वां दिन शुरू गया है। हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद यह युद्ध शुरू हुआ था। हालांकि हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी जवाबी हमले शुरू कर दिए जो अभी भी जारी हैं। इज़रायल लगातार गाज़ा और आसपास के कुछ इलाकों पर हमले कर रही है। खासतौर पर नॉर्थर्न गाज़ा पर। इस युद्ध की वजह से अब तक 7,000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 23,000 से ज़्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मरने वालों और घायलों में इजरायलियों और हमास के आतंकियों से ज़्यादा गाज़ा के मासूम लोग हैं। देर रात इसी तरह के एक हमले में इज़रायली सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली।