‘इजरायल को पता नहीं उसने किसे शहीद किया?’ नसरल्लाह की मौत पर क्या बोल गई ये कश्मीरी लड़की? वायरल हुआ वीडियो
श्रीनगर. इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया. इसके बाद उसके चचेरे भाई हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह चीफ घोषित किया गया है. नसरल्लाह की मौत पर जम्मू-कश्मीर में भी गुस्सा देखने को मिला. यहां विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी लड़की ने कहा कि आपने एक हिजबुल्लाह को मार दिया है, अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लोगों ने नसरल्लाह की मौत होने पर इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन किया.
‘न्यूज एजेंसी एएनआई’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हसन नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर के बडगाम की सड़कों पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों के हाथों में नसरल्लाह के पोस्टर भी थे. इसके अलावा श्रीनगर के पुराने शहर और राज्य के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए.
She skipped school and crying for Nasrallah .. she is warning Isreal.. says one Nasrallah will emerge from every house pic.twitter.com/h4EX25jwnQ
— exsecular(Modi ka Parivar) (@ExSecular) September 30, 2024