Israel faces increasing pressure for a ceasefire in Gaza | इज़रायल पर बनाया जा रहा है दबाव, गाज़ा में सीज़फायर की बढ़ रही मांग
नई दिल्लीPublished: Dec 19, 2023 11:13:59 am
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब इज़रायल पर बनाया जाने वाला दबाव बढ़ रहा है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।
Israeli soldiers
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। युद्ध हमास ने शुरू किया था पर अब इज़रायली सेना कहर बरपा रही है। इज़रायली सेना की वजह से गाज़ा में काफी तबाही मच चुकी है और बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है और उससे भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक एक हफ्ते का विराम विराम ज़रूर लगा पर उसके खत्म होने के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। युद्ध शुरू होने के बाद इज़रायली सेना ने फिर से तेज़ी से हमले शुरू कर दिए। इसी बीच लगातार इज़रायल पर युद्ध विराम फिर से लागू करके सीज़फायर लगाने की मांग भी तेज़ हो रही है।