Sports

RCB wins 7th IPL Match। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 में सातवीं जीत दर्ज की. विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने शानदार अर्धशतक जड़े.

नई दिल्ली.  विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या के अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में सातवीं जीत दर्ज की. इस जीत से आरसीबी 14 अंक लेकर पॉइंट टेबल में चौथे से पहले नंबर पर पहुंच गई.  आरसीबी की जीत में कोहली और क्रुणाल ने जहां बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार छाए रहे.  दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर मेजबान टीम ने फील्डिंग में कई कैच टपकाए जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. दिल्ली की 9 मैचों में तीसरी हार है.  आरसीबी की घर के बाहर यह छठी जीत है. इससे पहले उसने चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और पंजाब को उनके घर में हराया था.

दिल्ली की ओर से रखे गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही.विराट कोहली के साथ ओपनिंग में उतरे जैकब बेथल 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. तब आरसीबी के स्कोर में 20 रन ही जुड़े थे. देवदत्त पडिक्कल को अक्षर पटेल ने खाता भी नहीं खोलने दिया. वहीं कप्तान रजत पाटीदार 6 रन बनाकर रन आउट हो गए. विराट कोहली 47 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें चमीरा ने बाउंड्री के नजदीक कैच कराया.  क्रुणाल पंड्या 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं टिम डेविड ने 5 गेंदों पर  नाबाद 19 रन की पारी खेली.

(2714 गेंदों पर 4000 रन, सूर्यकुमार यादव जैसा कोई नहीं, विराट-रोहित भी छूट गए पीछे , सिर सजा ऑरेंज कैप

लगातार गेंदों पर 2 छक्के जड़कर इतरा रहे थे रोहित शर्मा, 7 महीने बाद वापसी करने वाले तूफानी गेंदबाज ने 5वीं गेंद में किया काम तमाम

इससे पहले, भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली आरसीबी के लिए भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले. जिससे इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर अब पर्पल कैप उनके पास है. आरसीबी के सामने दिल्ली के बल्लेबाज अरूण जेटली स्टेडियम पर अपने तीसरे मैच में खुलकर खेल नहीं सके. फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए लेकिन इसके लिए 39 गेंदें खेली और एक भी छक्का नहीं लगा सके. ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में 34 रन बनाए.

दिल्ली की शुरुआत काफी तेज रही और पहली ही गेंद पर अभिषेक पोरेल ने भुवनेश्वर कुमार को चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. भुवनेश्वर अपने पहले स्पैल में काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने तीसरे ओवर में 17 रन दिए. पोरेल ने उन्हें पहले स्क्वेयर लेग के ऊपर और फिर फाइन लेग पर छक्का लगाया. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस सत्र में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम की पहली जीत के नायक रहे जोश हेजलवुड चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए जिन्होंने खतरनाक होते दिख रहे पोरेल को पवेलियन भेजा.

पोरेल 11 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर विकेट के पीछे जितेश शर्मा को कैच देकर लौटे. दिल्ली में इस सत्र के पहले मैच में 89 रन बनाने वाले करूण नायर टिक नहीं सके और अगले ओवर में यश दयाल की शॉर्ट गेंद पर हवा में शॉट खेला जिसे लपकने में भुवनेश्वर ने गलती नहीं की.पावरप्ले के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 52 रन था. आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरू में मिली जीत में सूत्रधार रहे राहुल ने पहला चौका 13 गेंद खेलने के बाद सुयश शर्मा को लगाया. दूसरे छोर पर फाफ डु प्लेसी सहज नहीं लग रहे थे और दसवें ओवर में कृणाल पंड्या ने उनकी पारी का अंत किया. विराट कोहली ने आरसीबी में अपने पूर्व साथी रहे डु प्लेसी (26 गेंद में 22 रन ) का कैच लपका.

बीच के ओवरों में रनगति इतनी धीमी हो गई कि दिल्ली की पारी का तीसरा छक्का करीब दस ओवर के बाद 13वें ओवर में कप्तान अक्षर पटेल ने कृणाल को जड़ा . दिल्ली के 100 रन 13.1 ओवर में बने जिसमें से पहले 50 सिर्फ 36 गेंद में और दूसरे 44 गेंद में पूरे हुए. राहुल और अक्षर की साझेदारी को हेजलवुड ने तोड़ा जब अक्षर उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए.

भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में दिल्ली को दो करारे झटके दिए. पहले जैकब बेथेल ने सीमारेखा के पास सामने की ओर डाइव लगाकर राहुल का कैच लपका जिन्होंने 39 गेंद में 41 रन बनाए. राहुल अब तक जिस आक्रामक फॉर्म में दिखे हैं, वह आज नजर नहीं आया. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए जबकि एक भी छक्का नहीं जड़ सके. इसी ओवर में आशुतोष शर्मा़ (दो ) को भी भुवी ने बोल्ड किया.विपराज निगम और ट्रिस्टन स्टब्स ने इसके बाद 15 गेंद में 38 रन की साझेदारी करके दिल्ली को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हेजलवुड के आखिरी ओवर में 17 रन बने जिसमें विपराज ने छक्का और स्टब्स ने चौका जड़ा. इसके बाद 19वें ओवर में दयाल ने 19 रन दिये जो पारी का सबसे महंगा ओवर था.

यह दुर्लभ मौका था जब विराट से फील्डिंग में चूक हुई और चार रन गंवाए. स्टब्स ने एक चौका और एक छक्का लगाया. भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में हालांकि विपराज को कोहली ने सटीक थ्रो पर रन आउट किया. स्टब्स 18 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 34 रन बनाकर हेजलवुड को कैच देकर लौटे. आखिरी तीन ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 42 रन बनाए.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj