Israel-Hamas War: इजरायल पर हूती विद्रोहियों ने दागी क्रूज मिसाइल, हमले में हमास भी शामिल! | Houthi rebels fired missile at Israel, army confirmed

एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करना था लक्ष्य
IDF ने कहा है कि इस पूरी वारदात के दौरान देश की वायु सेना ने इस मिसाइल को ट्रैक किया इसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी। गौर करने की बात ये है कि हमास और हूती विद्रोही नेताओं की मीटिंग (Hamas And Houthi rebels Meeting) के बाद ये इजरायल पर हूती विद्रोहियों का पहला हमला है। हालांकि इस हमले में हमास शामिल है या नहीं इस बात की पुख्ता जानकारी अभी नहीं दी गई है।
हूती विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी
इजरायली पर हमले को लेकर हूती विद्रोहियों (Houthi rebels attck on Israel) के प्रवक्ता सारिया ने बयान दिया था कि उन्होंने लाल सागर में नौसेना मिसाइल के साथ इजरायली बंदरगाह और इलियट सिटी को क्रूज मिसाइल का टारगेट बनाया है। बता दें कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास (Hamas) के हमले से शुरू हुए इज़राइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से ही हूती विद्रोही लगातार इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज तक इजरायल को ये मिसाइल भेद नहीं पाईं। ये पहली बार है जब हूती विद्रोही इजरायल पर हमला करने में कामयाब रहे हैं।
क्या हमले में हमास भी है शामिल?
न्यूज वेबसाइट द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन पहले ही 18 मार्च को हमास के नेताओं ने और फिलिस्तीन की आजादी के लिए मार्क्सवादी पॉपुलर फ्रंट ने हूती विद्रोहियों के (Hamas Houthi Rebel Meeting) नेताओं के साथ बीते सप्ताह एक अहम और गुप्त मीटिंग की है। हालांकि उनके सूत्रों ने ये नहीं बताया है कि ये बैठक कहां हुई लेकिन एक अहम जानकारी सामने आई है कि इन नेताओं ने गाजा में इजरायल के नरसंहार के बदले में इजरायल के एक्शन लेने के लिए (Hamas Attack on Israel) एक सीक्रेट और खतरनाक प्लान बनाया है। अब माना जा रहा है कि हूती विद्रोहियों का ये अटैक इसी सीक्रेट प्लान का ही एक हिस्सा था।
ये भी पढ़ें- इजरायल में फिर से आतंक मचाने को तैयार हमास! हूती विद्रोहियों के साथ मिलकर की ये खतरनाक प्लानिंग