Makar Rashifal: जीवनसाथी से अच्छा रहेगा तालमेल, व्यर्थ के खर्चों से बचें, घर से निकलने के पहले जरूर करें ये काम

Last Updated:March 11, 2025, 02:01 IST
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ है. रूके हुए कार्य सफलीभूत हाेंगे और शुभ समाचार भी मिल सकता है. व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाल है. हालांकि व्यापारी वर्ग के लोगो…और पढ़ेंX
मकर राशि
हाइलाइट्स
जीवनसाथी से अच्छा तालमेल रहेगा.व्यापारी वर्ग को व्यर्थ खर्चों से बचना होगा.घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ें.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 11 मार्च 2025 का दिन बेहतर रहने वाला है. रूके हुए कार्यो को पूरा करने में सफलता मिलेगी. मकर राशि के चंद्रमा आज स्वयं की राशि से सप्तम भाग में रहने वाले है. ज्योतिषी के अनुसार आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार देने वाला साबित होगा.आज जीवनसाथी से भी मकर राशि वालों का बेहतर तालमेल बना रहेगा और पारिवारिक माहौल में भी आज सुख-समृद्धि का योग बना हुआ है.
जीवनसाथी से रहेंगे अच्छे तालमेल
हिंडौन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा का कहना है कि गृहस्थ जीवन वाले जातकों के परिवार में आज सुख-समृद्धि का और जीवनसाथी से अच्छे तालमेल रहने के योग बन रहे हैं. आज मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए विशेष तौर से जरूरी काम समय से निपटाना अच्छा रहेगा. कई दिनों से व्यापारी वर्ग के लोग जिन जरूरी कार्यो को नहीं कर पाए हैं, उन्हें आज पूरा करना भी शुभ रहेगा. व्यापार को लेकर आज कोई भी व्यापारी वर्ग के लोग तय कर सकते हैं. व्यापार में भविष्य की योजनाओं पर भी आज व्यापारी वर्ग के लोग काम कर सकते हैं. इसके अलावा व्यापारी वर्ग के लोगों को आज व्यर्थ में होने वाले खर्चों पर भी ध्यान देना होगा.
ऑफिस में काम का रहेगा दबाब
नौकरीपेशा लोगों के ऊपर आज ऑफिस में काम का वर्कलोड रह सकता है. ऑफिस में फाइलों के बोझ से नौकरी पैसा लोग तनाव से भी ग्रस्त रह सकते हैं. इसके अलावा जरूरी फाइलों को भी आज निपटाना नौकरीपेशा लोगों के लिए आवश्यक है ताकि आगे वर्कलोड ना रहे. ऑफिस में आज साथियों से बेहतर तालमेल बनाना भी नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा. वहीं लव अफेयर वाले जातकों को आज के दिन लव पार्टनर को गिफ्ट देना शुभ रहेगा. गिफ्ट पाने के बाद आज आपके लव पार्टनर को विशेष प्रशंसा होगी. इसके अलावा, कई दिनों से आप लव पार्टनर को कोई विशेष उपहार देने का मन बना रहे हैं, तो उसे देने के लिए आज का दिन शुभ है.
स्वास्थ्य के प्रति रहें सावधान
ज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के जातकों को आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. स्वास्थ्य में थोड़ी सी भी लापरवाही आगे आपके लिए घातक साबित हो सकती है. इससे आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होगी. काम के साथ मकर राशि के जातकों को आज स्वास्थ्य का भी उतना ही ख्याल रखना पड़ेगा, क्योंकि आगे स्वास्थ्य की रिकवरी के लिए कोई विकल्प नहीं है. आज मकर राशि के लोगों को योगा करना और शारीरिक प्रतिक्रिया में भाग लेना अच्छा रहेगा. आज के दिन को बेहतर बनाने के लिए मकर राशि के जातकों को घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करना श्रेष्ठकर रहेगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 02:01 IST
homeastro
नए व्यापार के लिए कर सकते हैं प्लान, व्यर्थ के खर्चों को रोकने का करें प्रयास
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.