Israel Hamas war moving towards third world war chinese pla deployed six warships middle east america | तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रहा है इजरायल-हमास जंग! अमरीकी सैनिकों की तैनाती के बाद चीन रच रहा बड़ी साजिश

नई दिल्लीPublished: Oct 23, 2023 09:13:08 am
Isarel Hamas War: चीन के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन की सेना ने भूमध्यसागर में अपने छह युद्ध पोत तैनात कर दिया है। ये युद्ध पोत एंटी मिसाइल डिफेंस प्रणाली से सज्जित हैं। यही वजह है कि अमेरिका ने अपनी रक्षा प्रणाली को अलर्ट कर दिया है।
ठोस शांति प्रयासों के अभाव में इजरायल-गाजा युद्ध अब वैश्विक शक्तियों के सैन्य हस्तक्षेप के करीब जाते दिख रहा है। एक तरफ अमरीका ने मध्यपूर्व में अपने सेना को हाई अलर्ट पर रखते हुए क्षेत्र में तैनात अपनी सभी रक्षा प्रणालियों को एक्टिवेट कर दिया है। इसके साथ ही अमरीका ने क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, पेंटागन ने क्षेत्र में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) एंटी मिसाइल सिस्टम और पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी गई है। दूसरी तरफ, चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दावा किया है कि चीन के छह युद्धपोत इन दिनों पश्चिम एशिया में सक्रिय हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पूर्वी और उत्तरी कमान के एंटी-मिसाइल डिफेंस प्रणाली से सज्जित युद्धपोत इस क्षेत्र तैनात हैं।