World

Israel-Iran Conflict : ईरान ने कहा- छाती ठोक कर 72 घंटे पहले अमरीका को बता दिया था कि हम इज़राइल पर हमला करेंगे | Iran had told America, Attacks on Israel would be limited

War News in Hindi : एक ओर जहां ईरान ( Iran ) अकेले, इज़राइल ( Israel ) को ललकार रहा है, वहीं दूसरी ओर एक अरसे से फिलिस्तीन पर हमला कर उससे युद्ध (War News in Hindi ) करने वाला इज़राइल ईरान से मुकाबले के लिए पश्चिमी देशों की ओर देख रहा है। ईरान का कहना है कि उसकी दबंगई यह है कि उसने सारी दुनिया और विशेषकर अमरीका सहित पड़ोसी देशों को बता कर और पूरा खम ठोक कर इज़राइल पर सजा रूपी जवाबी हमला किया है।

World News in Hindi : ईरान के विदेश मंत्री ( Foreign Minister of Iran) होसैन अमीर अब्दोलिहान ( Hossein Amir Abdolihan) ने कहा है कि उन्होंने अमरीका से कह दिया था कि इज़राइल पर हमले सीमित होंगे। बैठक में उन्होंने कहा कि अमरीका से कहा था कि इज़राइल के खिलाफ हमले रक्षात्मक प्रकृति के होंगे।

Israel-Iran Conflict : सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास और इज़राइल के सैन्य ठिकानों पर लगभग 300 ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। ईरानी मीडिया का दावा है कि तेहरान इज़राइल में 50% लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम था और खैबर मिसाइलों से इज़राइली हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया ।

Israel-Iran Conflict : दूसरी ओर, इज़राइली सेना ने पुष्टि की कि ईरान के 300 ड्रोन इज़राइली क्षेत्र में पहुंच गए हैं, दर्जनों ईरानी सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों में से कुछ ने इज़राइल पर हमला किया है।

यह भी पढ़ें

Israel-Iran Conflict : ईरान का इजराइल पर पहला सीधा हमला, सैकड़ों मिसाइलें, ड्रोन दागे,इजराइल के लिए पश्चिम के देश आए आगे

Israel – Iran Conflict : अमरीका ने इजराइल से कहा, बचाव में साथ हैं,ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में शामिल नहीं होंगे

Trump Card : ट्रंप का ट्रंप कार्ड, एक तीर दो शिकार,बाइडन पर वार, इज़राइल से दुलार, दिया यह चौंकाने वाला बयान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj