AAP नेता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले, बोले- इस व्यवस्था से … – News18 हिंदी

नई दिल्ली. देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव (One Nation One Election) एक साथ कराने की केंद्र सरकार की कवायद को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं का एक दल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से मिला और इस पूरे मुद्दे पर अपना रुख सामने रखा. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में देश एक चुनाव करने के लिए बनाई गई हाई लेवल कमेटी के सदस्यों से मिलकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और AAP नेता जैस्मिन शाह ने पार्टी का पक्ष रखा. आम आदमी पार्टी ने देश में दोनों चुनाव एक साथ चुनाव कराने के विचार का पुरजोर विरोध किया.
आम आदमी पार्टी ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था मतदाताओं की जवाबदेही को कमजोर करता है. इस तरह के संकीर्ण वित्तीय लाभ या प्रशासनिक सुविधा के लिए संविधान और लोकतंत्र के सिद्धांतों का बलिदान नहीं किया जा सकता है. साथ ही आप नेताओं ने कहा कि किसी नीतिगत मसौदे के बिना अस्पष्ट प्रस्ताव पर विचार हो रहा है. जोकि त्रुटिपूर्ण प्रकृति का है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जैसे विपक्षी दलों ने हाल में समिति से मुलाकात की थी.
फिक्की के सदस्यों ने भी की कोविंद से भेंट
वहीं इससे पहले फिक्की के अध्यक्ष अनीश शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 6 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों से मुलाकात की थी. एक राष्ट्र एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति के निमंत्रण पर, फिक्की ने एक साथ चुनाव पर अपने विचार साझा किए. शाह ने कहा कि फिक्की एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार का समर्थन करता है. देश भर में 250,000 से अधिक फिक्की सदस्य हैं, जो महसूस करते हैं कि विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग समय पर होने वाले चुनाव व्यापार को प्रभावित करते हैं. सरकार में फैसले लेने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं और कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के लिए टालने योग्य लागत का कारण बनते हैं.
One Nation One Election: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व CJI ललित से की बात, वन नेशन वन इलेक्शन पर मांगा सुझाव

फिक्की ने किया वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन
फिक्की के महासचिव एस. के पाठक ने समिति के सदस्यों के सामने एक राष्ट्र एक चुनाव के विचार के समर्थन प्रजेंटेशन दिया. फिक्की टीम ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे समय में जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, यह महत्वपूर्ण है कि हम देश की चुनावी प्रक्रिया का पुनर्मूल्यांकन करें और उन बदलावों पर विचार करें जिनके परिणामस्वरूप हमारे लोगों के लिए बेहतर परिणाम हों और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि हो. प्रतिनिधिमंडल में फिक्की अध्यक्ष और महिंद्रा समूह के सीईओ व एमडी अनीश शाह, इमामी समूह के उपाध्यक्ष और एमडी तथा फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष वी अग्रवाल और फिक्की उपाध्यक्ष और आरपीजी समूह के उपाध्यक्ष अनंत गोयनका शामिल थे.
.
Tags: AAP, One Nation One Election, Ramnath kovind
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 23:42 IST