Israel kills 3 Hezbollah commanders, terrorist organisation hits back | इज़रायल ने मार गिराए हिज़बुल्लाह के तीन आतंकी कमांडर, आतंकी संगठन ने किया इज़रायली सेना के मुख्यालय पर हमला
नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2024 04:39:42 pm
Israel-Hezbollah Conflict: इज़रायल ने हाल ही में हिज़बुल्लाह पर हमला किया और आतंकी कमांडर्स को मार गिराया। जवाब में हिज़बुल्लाह ने भी इज़रायली सेना के मुख्यालय पर हमला किया।
Israel attacks Hezbollah
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। पर हमास के अलावा इज़रायल के और भी दुश्मन हैं जो इज़रायल पर इस युद्ध के दौरान निशाना साध चुके हैं। इनमें हिज़बुल्लाह (Hezbollah) भी शामिल है। हिज़बुल्लाह लेबनान (Lebnan) आधारित एक इस्लामिक आतंकी संगठन है। हमास के खिलाफ युद्ध के ही दौरान हिज़बुल्लाह के आतंकियों की कुछ मौकों पर इज़रायली सेना से इज़रायल-लेबनान बॉर्डर पर मुठभेड़ भी हो चुकी है। हिज़बुल्लाह को ईरान (Iran) से भी समर्थन मिलता है। ऐसे में समय-समय पर इज़रायली सेना और हिज़बुल्लाह के आतंकियों के बीच मुठभेड़ चलती रहती है। इज़रायली सेना पिछले दो महीने में हिज़बुल्लाह के अलग-अलग ठिकानों पर हमला कर चुकी है। हाल ही में इज़रायली सेना ने एक बार फिर हिज़बुल्लाह आतंकियों पर हमला किया और वो भी लेबनान में।